• img-fluid

    AAP विधायक बोले-हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़‍कें… BJP ने दागे सवाल

  • November 05, 2024

    नई दिल्‍ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक के बयान पर सियसत गरमा गई है। भाजपा ने उत्तम नगर विधायक नरेश बाल्यान (Uttam Nagar MLA Naresh Balyan) पर उनके कथित ‘हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें’ वाले बयान को लेकर हमला बोला। भाजपा ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को महिलाओं का अपमान करने के इस मामले में विधायक नरेश बाल्यान को आम आदमी पार्टी से निकाल देना चाहिए। भाजपा की वरिष्ठ नेता हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।

    भाजपा सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान कथित तौर पर यह कहते सुने जा रहे हैं, ‘इस महीने की 35 तारीख तक सभी काम तेजी से पूरे हो जाएंगे। उत्तम नगर की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना दी जाएंगी।’ इस मसले पर जब बाल्यान से उनके फोन पर संपर्क किया गया तो उनकी ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि नरेश बाल्यान ने न केवल महिलाओं का अपमान किया है वरन यह कहकर क्षेत्र के लोगों को भी अपमानित किया है कि महीने की ’35 तारीख’ तक सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने एक महीने में 35 दिन वाला कैलेंडर बना लिया है।

    इसके साथ ही प्रवीण शंकर कपूर ने मांग की कि दिल्ली के लोग उम्मीद करते हैं कि अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी अपने विधायक नरेश बाल्यान की अभद्र टिप्पणियों पर ध्यान देंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी से निकाल देंगे। इस घटना से यह साबित हो गया है कि पूरी आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है। महिलाओं का अपमान करने में वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से प्रेरित हैं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पहले दिन ही हंगामा, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के विरोध में प्रस्ताव पेश

    Tue Nov 5 , 2024
    जम्मू । करीब 6 साल बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Legislative Assembly) के पहले सत्र की शुरुआत बेहद हंगामेदार हुई। सोमवार को सदन में उस समय हंगामा मच गया, जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) के विधायक वहीद पर्रा (MLA Waheed Parra) ने केंद्र की ओर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved