• img-fluid

    हिन्‍दू देवताओं को नहीं मानने की शपथ पर AAP मंत्री ने मांगी माफी, कहा- बहुत धार्मिक हूं, नहीं किया अपमान

  • October 08, 2022

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam) हाल ही में बौद्ध महासभा (Buddhist Mahasabha) के आयोजन में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में हिंदुओं (Hindus) के देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. इसे लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी (BJP) ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि AAP के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदुओं के इष्ट देवताओं का अपमान किया है. भारी हंगामे के बाद अब मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने माफी मांग ली है. उन्होंने BJP पर गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

    दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि BJP मेरे बारे में कुछ अफ़वाह फैला रही है. मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं. कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि अपने किसी कर्म या वचन से देवी-देवताओं का अपमान करूं.


    मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि मैंने किसी की भी आस्था के प्रति कोई शब्द नहीं बोला. मैं सबकी आस्था का सम्मान करता हूं. मैंने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, महंगाई और सामाजिक समानता पर अपनी बात रखी. लेकिन फिर बीजेपी वाले मेरे बारे में ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की इस हरकत से बहुत आहत हूं और उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं, जिनको बीजेपी के इस दुष्प्रचार के कारण किसी भी प्रकार से पीड़ा पहुंची है.

    राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल हुए. जिसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. उस समय मंच पर राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे और वो भी शपथ ले रहे थे. इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेर लिया है.

    बीजेपी ने लगाया था ये आऱोप
    इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री ने हिंदुओं के इष्ट देवताओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां केजरीवाल और उनके नेता जय श्री राम और कृष्ण कहते थकते नहीं, लेकिन जहां सत्ता में होते हैं वहां ऐसा अपमान. वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने हिंदू देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था.

    कपिल मिश्रा ने साधा निशाना
    बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के मंत्री दिल्ली में हिंदुओं और हिंदू देवी-देवताओं को गाली दे रहे हैं और खुद केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आम आदमी पार्टी अब गरीब हिंदुओं को मुफ्त सामान देकर धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है.

    सांसद मनोज तिवारी ने कही ये बात
    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नागपुर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ ली जा रही है. वीडियो ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने पूछा कि आम आदमी पार्टी इतनी हिंदू विरोधी क्यों है? आप के मंत्री हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ ले भी रहे हैं और दिला भी रहे हैं.

    BJP ने दिया था ये अल्टीमेटम
    बीजेपी ने केजरीवाल को अल्टीमेटम देते हुए कि सभी धर्मों का सम्मान करने का दावा करने वाले केजरीवाल 24 घंटे के भीतर गौतम को बर्खास्त करें. गौतम का बचाव काल्पनिक है. कोई भी धर्म किसी को भी हिंदू धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है. केजरीवाल के मंत्री द्वारा कहा गया शब्द न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह समाज के सद्भाव के खिलाफ है.

    Share:

    क्रेडिट गारंटी योजना : स्टार्टअप को बिना गारंटी मिलेगा 10 करोड़ तक का लोन

    Sat Oct 8 , 2022
    नई दिल्ली। देश में स्टार्टअप (Startup India) को बढ़ावा देने के लिए सरकार (government) ने एक क्रेडिट गारंटी योजना (सीजीएसएस) (Credit Guarantee Scheme -CGSS) को मंजूरी दी है। इसके तहत स्टार्टअप कंपनियों (startup companies) को बिना किसी गारंटी के 10 करोड़ रुपये (Loan up to Rs 10 crore without guarantee) तक का कर्ज मिल सकेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved