img-fluid

संजय सिंह सहित AAP के नेताओं को हिरासत में लिया गया, CBI दफ्तर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

February 26, 2023

नई दिल्ली: सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के समक्ष दिल्ली शराब नीति मामले में पेश हुए हैं. इस दौरान सीबीआई दफ्तर के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है, जिसके चलते धारा-144 लागू कर दिया गया है. आप को आशंका है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘जब सिसोदिया जेल से बाहर आएंगे तो पूरी पार्टी उनका स्वागत करेगी.’ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द जेल से बाहर आएं, हम, माता-पिता, बच्चे और दिल्लीवासी आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’ अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किये हैं.

मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचे और कुछ देर ध्यान भी लगाया. उनके साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे. शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) में मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है. सिसोदिया CBI दफ्तर में 11 बजे के आसपास पेश हुए. सुबह के वक्त मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज फिर सीबीआई ऑफिस जा रहा हूं. सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं. देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी चीज है.’


वहीं भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी. शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं नहीं दिया तो एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं. उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए, इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है.

इससे पहले बीते 19 फरवरी को मनीष सिसोदिया को पेश होना था. लेकिन उन्होंने दिल्ली के बजट की तैयारी की हवाला देकर पेशी की तारीख आगे बढ़ाने को कहा था, जिसे स्वीकारते हुए सीबीआई ने 26 फरवरी की तारीख दी थी. मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वो इस जांच में सीबीआई का पूर्ण सहयोग करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की पूछताछ मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई है कि मनीष सिसोदिया को आज गिरफ्तार किया जा सकता है.

बता दें कि सीबीआई ने पिछले साल 25 नवंबर को सात लोगों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया था. इसमें सिसोदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था. सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि धन के लेन-देन और शराब व्यापारियों और आप नेताओं, बिचौलियों के बीच संबंधों की छानबीन में सीबीआई ने विस्तृत सामग्री एकत्र की है. इसपर सीबीआई को सिसोदिया से स्पष्टीकरण की जरूरत है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में एक नई शराब बिक्री नीति लाने में सिसोदिया और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद, दिल्ली सरकार पुरानी शराब नीति पर वापस लौटी और उपराज्यपाल को करोड़ों रुपये के राजस्व के नुकसान के लिए दोषी ठहराया, जो कि आप सरकार ने दावा किया था कि अगर नई नीति जारी रहती तो आ जाती.

भाजपा ने कहा कि दिल्ली सरकार सिसोदिया द्वारा आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार को कवर करने के लिए पुरानी शराब बिक्री नीति पर वापस चली गई. सीबीआई ने शराब नीति मामले की चार्जशीट में सात अभियुक्तों को नामित किया है, जिसमें सिसोदिया का कोई उल्लेख नहीं है. आप ने आरोप लगाया कि सिसोदिया के बाद सीबीआई भेजने के उपराज्यपाल के फैसले के पीछे केंद्र की भाजपा का हाथ है.

Share:

भारत की इस जगह पर, 2 साल में आ चुके​हैं भूकंप के 400 झटके; लोगों में रहता है डर

Sun Feb 26 , 2023
अहमदाबाद: गुजरात के अमरेली जिले में दो वर्ष के दौरान एक के बाद एक भूकंप के झटकों की झड़ी लग गई और यहां करीब 400 बार हल्के झटके दर्ज किये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भूकंप विज्ञानी इस स्थिति को ‘भूकंप स्वार्म’ कहते हैं. ‘स्वार्म’ अधिकतर छोटे स्तर के भूकंपों का क्रम होता है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved