img-fluid

AAP नेता और सिंगर अदनान सामी में छिड़ी जुबानी जंग, ट्विटर पर तू-तड़ाक पर उतरे

May 13, 2022

नई दिल्‍ली । सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) और आप विधायक नरेश बाल्यान (You MLA Naresh Balyan) के बीच ट्विटर (Twitter) पर जोरदार जंग छिड़ गई. दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए. एक तरफ जहां आप विधायक ने सिंगर को ‘पाकिस्तानी आर्मी के नसल’ का बताया. तो वहीं अदनान ने उन्हें इंडिया से वफादारी का पाठ पढ़ाया.

दरअसल, अदनान सामी ने 10 मई को पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक वीडियो शेयर किया था. इस में वह ‘हार्वर्ड’ को ‘हेयवर्ड’ कहते सुने जा सकते हैं. अदनान ने लिखा- पंजाब टीचर्स को ‘Hayward’ से नीचे के संस्थानों में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी… कूल


अदनान के ट्वीट पर दिल्ली के उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- पाकिस्तानी आर्मी के नसल हमारे देश के अंदरूनी मामले में टांग न अड़ाए. पाकिस्तान जा कर बोल.

आप विधायक के ट्वीट को कोट करते हुए सिंगर ने जवाब में लिखा- जब किसी इंसान के पास और कोई जवाब ना हो, तो वह जहालत पर उतर आता है और उसकी सोच फिर आम या पैदल हो जाती है.

नरेश बाल्यान ने फिर जवाब दिया और अदनान के गानों पर सवाल उठा दिए. उन्होंने लिखा- तुम्हारी मजबूरी समझ सकता हूं ‘एक्स पाकिस्तानी’, तुम पैदा हुए इंग्लैंड में, वहां नाक से गाए हुए गाने को सड़क पर खड़ा कोई भिखारी भी नहीं सुनेगा, तो तुम्हें इंडिया आना पड़ा, अब यहां तुम जैसे पाकिस्तानी को मोदी सरकार ने नागरिकता दे दिया तो वफादारी भी तो दिखानी होगी न…

आखिर में अदनान ने नरेश बल्यान को इंडिया से वफादारी का पाठ पढ़ाया. लिखा- तो तुम यह कह रहे हो कि हमारा हिंदुस्तानी म्यूजिक से इंग्लैंड तुम्हारी नजर में बहुत बड़ी अथॉरिटी है, जो इंडिया के 1.2 बिलियन लोगों से ज्यादा अक्लमंद है? वाह, गोरे चले गए और गधे छोड़ गए!! कभी तुम भी कोशिश करो इंडिया से वफादारी…बहुत प्यार मिलेगा!!

Share:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद: उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका का चीन और रूस से टकराव

Fri May 13 , 2022
संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया के मिसाइल व एटमी कार्यक्रमों को लेकर उस पर संयुक्त राष्ट्र के नए प्रतिबंध लगाने के लिए जोर देने पर चीन व रूस के कड़े विरोध के चलते अमेरिका की उनसे तीखी नोकझोंक हुई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में काफी मतभेद देखने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved