नई दिल्ली । सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) और आप विधायक नरेश बाल्यान (You MLA Naresh Balyan) के बीच ट्विटर (Twitter) पर जोरदार जंग छिड़ गई. दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए. एक तरफ जहां आप विधायक ने सिंगर को ‘पाकिस्तानी आर्मी के नसल’ का बताया. तो वहीं अदनान ने उन्हें इंडिया से वफादारी का पाठ पढ़ाया.
दरअसल, अदनान सामी ने 10 मई को पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक वीडियो शेयर किया था. इस में वह ‘हार्वर्ड’ को ‘हेयवर्ड’ कहते सुने जा सकते हैं. अदनान ने लिखा- पंजाब टीचर्स को ‘Hayward’ से नीचे के संस्थानों में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी… कूल
Punjab Teachers to be trained in no less an institution as ‘Hayward’…
Cool🥴🍻pic.twitter.com/4TD7JKnF7x— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 10, 2022
अदनान के ट्वीट पर दिल्ली के उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- पाकिस्तानी आर्मी के नसल हमारे देश के अंदरूनी मामले में टांग न अड़ाए. पाकिस्तान जा कर बोल.
आप विधायक के ट्वीट को कोट करते हुए सिंगर ने जवाब में लिखा- जब किसी इंसान के पास और कोई जवाब ना हो, तो वह जहालत पर उतर आता है और उसकी सोच फिर आम या पैदल हो जाती है.
Jab kisi insaan ke paas aur koi jawaab na ho, tho woh jahaalat pe uttar aata hai aur uski soch phir aam ya paidal ho jaati hai!!😄 https://t.co/xUJqPToB0p
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 11, 2022
नरेश बाल्यान ने फिर जवाब दिया और अदनान के गानों पर सवाल उठा दिए. उन्होंने लिखा- तुम्हारी मजबूरी समझ सकता हूं ‘एक्स पाकिस्तानी’, तुम पैदा हुए इंग्लैंड में, वहां नाक से गाए हुए गाने को सड़क पर खड़ा कोई भिखारी भी नहीं सुनेगा, तो तुम्हें इंडिया आना पड़ा, अब यहां तुम जैसे पाकिस्तानी को मोदी सरकार ने नागरिकता दे दिया तो वफादारी भी तो दिखानी होगी न…
Tho tum yeh keh rahe ho ki humaare Hindustani Music mein England tumhari nazar mein bohoth badi authority hai jo India ke 1.2 billion logon se zyada akalmand hai? Wah, goray chale gaay aur Gadhay chor gaay!!
Kabhi tum bhi koshish karo India se wafadari..Bohot pyar mile ga!!😘 https://t.co/5Qs2NJoMTU— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 12, 2022
आखिर में अदनान ने नरेश बल्यान को इंडिया से वफादारी का पाठ पढ़ाया. लिखा- तो तुम यह कह रहे हो कि हमारा हिंदुस्तानी म्यूजिक से इंग्लैंड तुम्हारी नजर में बहुत बड़ी अथॉरिटी है, जो इंडिया के 1.2 बिलियन लोगों से ज्यादा अक्लमंद है? वाह, गोरे चले गए और गधे छोड़ गए!! कभी तुम भी कोशिश करो इंडिया से वफादारी…बहुत प्यार मिलेगा!!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved