img-fluid

तिहाड़ जेल से रिहा हुए AAP नेता संजय सिंह, 6 महीने बाद मिली जमानत

April 03, 2024

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. संजय सिंह जेल से सीधे सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर पहुंचेगे. वह सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान संजय सिंह का परिवार भी उनके साथ रहेगा. बता दें कि संजय सिंह आईएलबीएस अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharged from ILBS Hospital) होने के बाद सीधे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे. यहां से वो बाहर आए.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से बेल ऑर्डर ट्रायल कोर्ट (राउज एवेन्यू कोर्ट) पहुंचा. वहां सुनवाई के बाद जमानत की शर्तें तय की गईं. कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. वे दिल्ली-एनसीआर छोड़कर नहीं जाएंगे. अगर दिल्ली-एनसीआर छोड़कर जाना है तो इसकी जानकारी देनी होगी. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. संजय सिंह की लोकेशन पर नजर रखी जाएगी. जांच में सहयोग करना होगा. केस को लेकर कोई टिप्पणी या बयान नहीं दे सकते हैं.


संजय पर पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हैं. जेल प्रशासन ने इन केस की स्टेटस रिपोर्ट भी ली है और यह पता किया कि इन तीन राज्यों में दर्ज हुए केस में संजय को गिरफ्तार तो नहीं किया गया है. अगर गिरफ्तार किया गया है तो उसमें कोर्ट से जमानत मिली है या नहीं. हालांकि, क्लीयर हो गया है कि तीनों राज्यों में उनकी गिरफ्तारी का आदेश नहीं है.

ईडी ने संजय सिंह 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है. इसको लेकर ही 4 अक्टूबर को ED उनके घर पहुंची थी और उनसे 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन जैसे ही संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी तो AAP नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.

Share:

लोकसभा चुनाव से पहले मची भगदड़! चिराग पासवान की पार्टी के 22 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में एक के बाद एक सियासी घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. पुर्णिया सीट (purnia seat) को लेकर पप्पू यादव (Pappu Yadav) की दावेदारी लगातार जारी है तो वहीं अब प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों (40 Lok Sabha seats) में से 5 पर चुनाव लड़ रही चिराग पासवान (Chirag Paswan) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved