img-fluid

भाजपा पर आम लोगों को भगवान राम के नाम पर लूटने का आरोप लगाया आप नेता संजय सिंह ने

June 17, 2023


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के नेता (AAP Leader) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शनिवार को भाजपा (BJP) पर भगवान राम के नाम पर (On the Name of Lord Ram) आम लोगों (Common People) को लूटने का आरोप लगाया (Accused of Looting) । उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए रेल, सेल, एलआईसी, कोयला, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, सब बेच रहे हैं।


उत्तर प्रदेश में आप के कार्यक्रम ‘गांव चलो अभियान’ के दौरान संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता न तो भगवान राम के हैं और न ही आम लोगों के । जो लोग इस देश को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने का कोई अधिकार नहीं है। उनसे सावधान रहें। बरेली में लोग चेतावनी के साथ काजल बेचते हैं, ‘नकल करने वालों से सावधान रहें।’ वो ऐसे ही नकलची हैं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि, बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर हर गांव से चंदा इकट्ठा किया। मैंने उन्हें उजागर किया है। भाजपा नेताओं ने 2 करोड़ रुपये की जमीन का एक टुकड़ा 16.5 करोड़ रुपये में बेचा और पांच मिनट के भीतर भारी मुनाफा कमाया। आप नेता ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर के लिए धन इकट्ठा करने के नाम पर चोरी की। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि, बीजेपी से छुटकारा पाने के लिए आपके पास बस एक उपाय है- झाड़ू।

Share:

यूगांडा में स्कूल पर आतंकियों ने बोला हमला, 38 छात्रों समेत 41 लोगों को उतारा मौत के घाट

Sat Jun 17 , 2023
यूगांडा: अफ्रीकी देश यूगांडा में संदिग्ध आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला किया. इस हमले के बाद घटनास्थल से 41 शवों को बरामद किया गया है. नृशंस हमले में बरामद किए गए शवों में से 38 छात्रों के हैं. इस हमले को Uganda की सीमा पर मौजूद मपोंडवे शहर में अंजाम दिया गया. पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved