अजमेर । आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP leader Rajya Sabha MP Sanjay Singh) अजमेर शरीफ दरग़ाह पर (At Ajmer Sharif Dargah) जियारत की (Paid Obeisance) । उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन चिश्ति रहमातुल्लाह अलेही की दरग़ाह पर हाज़री दी और शुकराना की चादर फूल पेश कर ज़िंदगी मे क़ामयाबी की दुआ मांगी।
अजमेर दरगाह पहुंचे संजय सिंह का स्थानीय आप कार्यकर्ताओ समेत ख़ादिम ने स्वागत किया और उनसे चर्चा भी की। संजय सिंह अपनी निजी यात्रा पर अजमेर पहुंचे थे और उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इन सब को दरग़ाह ज़ियारत सैय्यद नईम चिश्ति ने कराई जबकि हाज़री के बाद संजय सिंह अंजुमन सैय्यद जादगान के पूर्व सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन अंगारा शाह से मुलाकात करने उनकी गद्दी पर पहुंचे। जहां अंगारा शाह और उनके बेटे सैय्यद मुमशाद चिश्ति ने उनका इस्तख्बाल किया और विशेष चर्चा की।
दरग़ाह में आम आदमी पार्टी के लीडर संजय सिंह बेहद सादगी और अदब के साथ नज़र आये। दरग़ाह शरीफ की तरफ से उन्हें दस्तारबन्दी कर तबर्रुक भी भेंट किया गया। संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपने नेता दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के हक़ में और अपनी ज़िंदगी मे क़ामयाबी और घर परिवार में सुख शांति की दुआ मांगी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved