नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। साथ ही AAP नेता राघव चड्ढा ने संपर्क में आए लोगों से मेडिकल जांच करवाने और सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। इससे पहले मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘मैं आप सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि मैं COVID-19 पाया गया हूं। किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर मैंने खुद को कुछ दिनों के आइसोलेट कर लिया हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरी अपील है कि किसी भी तरह का लक्षण दिखाई पड़ने पर अपनी जांच करवाएं और सभी तरह की जरूरी सावधानियां बरतें। यह हमलोगों की जिम्मेदारी है कि खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें। साथ ही वायरस को और ज्यादा फैलने से रोके।’ राघव चड्ढा ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved