नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी नेता (AAP Leader) राघव चड्ढा (Raghav Chaddha)और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopda) आज शादी के बंधन में बंध गए (Got Married Today) । फेरे शाम 4.30 बजे हुए और रिसेप्शन के बाद विदाई होगी । इस बीच राघव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल तक बोट राइड करते नजर आ रहे हैं।
एक वीडियो में राघव को अपने परिवार के साथ उदयपुर के लीला पैलेस से ताज लेक पैलेस तक बोट राइड करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि बोट पर्दों से पूरी तरह कवर है। जब वह डेस्टिनेशन पर पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बड़ी सी छतरी से कवर कर लिया और कैमरामैन उनका वीडियो बनाने लगे। शादी में शामिल होने के लिए मनीष मल्होत्रा और सानिया मिर्जा जैसी हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं। परिवार के सदस्य, दोस्त पहले से ही शादी में धूम मचा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved