नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता कुलदीप मित्तल (Leader Kuldeep Mittal)मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए। कुलदीप नगर निगम में एल्डरमैन(Alderman in Municipal Corporation) रह चुके हैं और 2022 में ‘आप’ के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। कुलदीप मित्तल की एक पहचान यह भी है कि वह शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के जमानतदार हैं।
मीडिया चैनल से बातचीत में कुलदीप मित्तल ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से 10 लाख रुपए का बॉन्ड भरा था। उन्होंने कहा कि 10-10 लाख रुपए के दो बॉन्ड भरे गए थे, जिसमें से एक उन्होंने दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें ऐसा करने को कहा गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इसके बदले टिकट का भरोसा दिया गया था? कुलदीप मित्तल ने कहा कि उन्हें ऐसा इशारा किया गया था। उन्हें रोहिणी या रिठाला से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि पार्टी अब रास्ते से भटक गई है और जनता से रोज झूठे वादे किए जा रहे हैं।
आप का पार्टी से क्यों इस तरह भरोसा टूट गया, इस सवाल के जवाब में कुलदीप ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी मुद्दों से भटक गई। आज ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है। जिन मुद्दों को लेकर पार्टी बनी थी वह खत्म हो गए हैं। आज एक ही मुद्दा है जितना भी भ्रष्टाचार किया जाए करो, झूठ बोलो। जनता से झूठे वादे किए जा रहे हैं। इन बातों से दुखी होकर मैंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है।’ यह पूछने पर कि क्या टिकट नहीं मिलने की वजह से ही उन्होंने पार्टी छोड़ी? कुलदीप ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है, नेता बस सही सोच रहे हैं कि सबकुछ हम ही हैं। मित्तल ने अपनी नाराजगी की कई वजहे
पूर्व पार्षद कुलदीप मित्तल ने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने संगठन महामंत्री संदीप पाठक को भेजे इस्तीफे में कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा, ‘जिस प्रकार पार्टी में जमीनी और पुराने कार्यकर्ता जिनके कड़े संघर्ष और खून पसीने की मेहनत से पार्टी स्थापित होकर अस्तित्व में आई, उनको नजरअंदाज किया जा रहा है। पार्टी में बुनियादी मुद्दों से हटकर दिशाहीन होकर आगे बढ़ी है उसी से मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं।’
कुलदीप मित्तल को पार्टी में शामिल कराने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का भरोसा टूट रहा है। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख रुपए की जमानत दी थी। आज भाजपा में शामिल होने के बाद कुलदीप मित्तल ने कहा, आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर उनके कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं का भरोसा टूट रहा है। अब आप खुद समझ सकते हैं कि, जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved