सूरत: आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी सूरत क्राइम ब्रांच ने की है. इटालिया अभी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं महाराष्ट्र सह प्रभारी के पद पर हैं. गोपाल इटालिया पर विधानसभा चुनाव के समय पर केस दर्ज हुआ था. इटालिया पर आरोप था कि उन्होंने गृह राज्यप्रधान हर्ष संघवी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. हर्ष संघवी को इटालिया ने ड्रग्स संघवी कहा था. इसी मामले पर इटालिया पर कार्रवाई की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved