img-fluid

आप के नेता और दिल्ली सरकार हैं झूठ की सबसे बड़ी फैक्टरी : आदेश गुप्ता

July 21, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राघव चड्ढा द्वारा भाजपा मुख्यालय के निर्माण को दिल्ली में बारिश से हुए जलभराव का कारण बताने पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार झूठ की सबसे बड़ी फैक्टरी हैं, जो तथ्यों को नजरअंदाज कर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बारिश के कारण पूरी दिल्ली में हुए जलभराव के लिए दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड जिम्मेदार है। अगर समय रहते दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेती तो मॉनसून की तैयारी समय रहते ही हो जाती तो आज किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती और न ही किसी के सिर से छत छिनती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल राजनीति और बयानबाजी न करने की नसीहत दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके ही विधायक तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा स्वयं जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं लेकिन क्या उन्हें अभी तक नहीं पता की मिंटो ब्रिज का क्षेत्र दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के अधीन है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

पांच अगस्त तक रहेगा बंद सैट का कामकाज, कोरोना महामारी की वजह से फैसला

Tue Jul 21 , 2020
नई दिल्ली. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से पांच अगस्त तक कामकाज निलंबित रखने का फैसला लिया है. इससे पहले सैट ने 17 जुलाई तक देश भर में अपने कार्यालय बंद रखने की घोषणा की थी. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ने अधिसूचना में कहा कि मुंबई-दिल्ली और देश के दूसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved