वेरावल । गुजरात के वेरावल से (From Veraval in Gujarat) गिर सोमनाथ पुलिस (Gir Somnath Police) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता (Leader) को बलात्कार के आरोप (In Accused of Rape) में गिरफ्तार किया (Arrested) । कोविड-19 रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद आप नेता भागू वाला को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया ।
वेरावल के पुलिस निरीक्षक सुनील इसरानी ने बताया कि, एक 23 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को नेता भागू वाला के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि भागू वाला ने उसके साथ बलात्कार किया। शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
पुलिस शिकायत के अनुसार, आप नेता कथित तौर पर ‘विश्व फिल्म्स’ के नाम से एक वीडियो बनाने वाली एजेंसी चला रहा था और उसने पीड़िता को एक विज्ञापन और यहां तक कि फिल्मों में एक मॉडल के रूप में काम देने का वादा किया। विज्ञापन की शूटिंग के बहाने वाला ने पीड़िता को अपने फ्लैट पर बुलाया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, आरोपी को मेडिकल जांच से गुजरना होगा जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस मामले की जांच के लिए उसका रिमांड मांगेगी। भागू वाला हाल ही में आप में शामिल होने से पहले गिर सोमनाथ जिले में लंबे समय तक कांग्रेस का हिस्सा थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved