img-fluid

‘आप’ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग “फिर लाएंगे केजरीवाल” लॉन्च किया

January 07, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए (For Delhi Assembly Elections) ‘आप’ (AAP) ने अपना कैंपेन सॉन्ग “फिर लाएंगे केजरीवाल” (Its Campaign Song “Phir Laayenge Kejriwal”) लॉन्च किया (Launched) । कैंपेन सॉन्ग को लॉन्च करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज समेत तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे। “फिर लाएंगे केजरीवाल” नाम के इस कैंपेन सॉन्ग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लिए “आप” का ये कैंपेन सॉन्ग दिल्ली के हर आम आदमी के दिल की बात बयां करता है। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने 2 करोड़ दिल्लीवालों का परिवार की तरह रखा ख्याल, इसलिए दिल्लीवाले “फिर लाएंगे केजरीवाल”। अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि “ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है। ये दिल्ली का गाना है। गाली गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं।”

इस कैंपेन सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी भी पार्टी का लॉन्च किया गया कैंपेन सॉन्ग शादी-ब्याह और डीजे में बजाया जाए। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि आज से यह गाना लॉन्च होने के बाद कल से ही शादी-समारोह, फंक्शन और डीजे में बजाया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस गाने में आम आदमी पार्टी की सभी योजनाओं को भी शामिल किया गया है और लोगों के साथ मिलकर इसे बनाया गया है।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव एक त्योहार की तरह होता है, जिसमें लोग नाचते हैं, झूमते हैं और खुशियां मनाते हैं और इस त्योहार में लोगों को एक चीज का इंतजार होता है वह है आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग का। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारी पार्टी का तीसरा कैंपेन सॉन्ग है। एक 2015 में आया था, एक 2020 में और एक अब आया है। उन्होंने कहा कि इस गाने को गाली गलौज करने वाली पार्टी के नेता भी घर में कमरा बंद करके बजा सकते हैं और डांस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है यह गाना उन्हें भी बहुत पसंद आएगा।

Share:

ओवैसी ने दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को दिया टिकट, जेल से चुनाव लड़ेंगे शिफा उर रहमान

Tue Jan 7 , 2025
नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन (tahir hussain) को विधानसभा का टिकट (assembly ticket) देने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दंगों के एक और आरोपी को चुनाव के मैदान में उतारने जा रही है. AIMIM ने शिफा उर रहमान (Shifa ur Rehman) को ओखला विधानसभा से चुनाव लड़वाने का ऐलान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved