• img-fluid

    हिमाचल प्रदेश में फ्री घोषणाओं पर ‘आप’ का भाजपा पर पलटवार, कहा : घोषणाएं सिर्फ केजरीवाल मॉडल की नकल

  • April 15, 2022


    नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) फ्री घोषणाओं पर (On Free Announcements) आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा (BJP) पर पलटवार (Hit Back) करते हुए कहा (Said) कि यह केजरीवाल मॉडल की नकल (Copy of Kejriwal Model) करने की कोशिश हैं और उनकी हार का एक खौफ है । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर जनता के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं।


    दरअसल सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि, हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा। प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ होगा।
    इन घोषणाओं पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 150 यूनिट बिजली फ्री, गांव में पानी फ्री और महिलाओं का बस का किराया आधा करेंगे। हमने सुना था कि भाजपा आम आदमी पार्टी से डरी हुई है, लेकिन उनकी घोषणा के बाद समझ आ गया कि, अपनी हार का उनके अंदर खौफ है।

    हालांकि मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की जनता से अपील करते हुए कहा कि, इनके झांसे में मत आना, इन्हें वोट मत देना। पूरे देश में भाजपा की, उनके दोस्तों की 18 सरकारें हैं। कहीं भी नहीं सोचा कि बिजली फ्री कर दो, हर बार फ्री का विरोध किया। केंद्र की रिव्यू मीटिंग में बताते हैं कि फ्री बर्बाद कर रहा है और हिमाचल में चुनाव आया तो केजरीवाल मॉडल को कॉपी करने का नाटक करने लगे हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि, हिमाचल में यह दिल्ली मॉडल की नकल करने की कोशिश है। केजरीवाल का इतना खौफ, अभी तो केजरीवाल जी का मंडी में एक ही रोड शो हुआ है। यह फ्री योजना इसलिए क्योंकि इन्हें पता है यह हारने वाले हैं। जनता भी जानती है इन घोषणाओं का कोई मतलब नहीं है। भाजपा सस्ती बिजली देने के खिलाफ रही है यदि चुनाव जीते तो घोषणा को वापस ले लेंगे। केजरीवाल जी के एक रोड शो से हिमाचल की जनता को इतना फायदा हो सकता है तो केजरीवाल जी के नेतृत्व और उनके मार्ग दर्शन में चलने वाली सरकार बन गई तो हिमाचल के लोगों का कितना फायदा होगा।

    Share:

    आग से 10 एकड़ गेहूं और 3 एकड़ की चना फसल हुई खाक

    Fri Apr 15 , 2022
    बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के गजाढाना (barangwadi) निवासी एक किसान के खेत में बीती रात आग लग गई। किसान ने दिन में ही फसल कटवाकर खराई लगवाई थी। रात को उसमें आग लग गई। इससे 10 एकड़ की गेहूं और 3 एकड़ की चने की फसल खाक (gram crop) हो गई। इससे किसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved