नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi)के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (National Convenor Arvind Kejriwal)ने कहा है कि वह मौजूदा सीएम आतिशी को अपनी पत्नी सुनीता से बेहतर नेता मानते हैं। एक टीवी इंटरव्यू में जब केजरीवाल से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी की कमान किसी महिला के हाथ देनी हो तो आतिशी और सुनीता केजरीवाल में बेहतर कौन है। अरविंद केजरीवाल ने तुरंत आतिशी का नाम लिया।
एक इंटरव्यू में केजरीवाल से कुछ दिलचस्प सवाल किए गए और उन्हें दो विकल्पों में से एक को चुनने को कहा गया। आम आदमी पार्टी की बागडोर यदि महिला के हाथ हो तो बेहतर कैंडिडेट कौन? इसके जवाब में केजरीवाल ने आतिशी का नाम लिया। उन्होंने इसके बाद पत्नी सुनीता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘सुनीता बहुत काबिल हैं, बहुत पढ़ी लिखी हैं। इनकम टैक्स में जॉइंट कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर के पोस्ट पर रही हैं। मेरे पीछे उन्होंने बहुत अच्छे से सबकुछ संभाला, लेकिन राजनीति में आने की उन्हें इच्छा नहीं रही है।’
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के कथित शराब घोटाले में जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल बेहद सक्रिय हो गईं थीं। केजरीवाल के पद छोड़ने की सूरत में उन्हें संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर भी देखा जा रहा था। लेकिन जमानत मिलने के बाद जब अरविंद केजरीवाल ने पद से इस्तीफा दिया तो उन्होंने तब 18 विभागों को संभाल रहीं अपनी मंत्री आतिशी पर भरोसा जताया।
केजरीवाल से जब पूछा गया कि दिल्ली की दो पूर्व महिला मुख्यमंत्रियों सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित में बेहतर कौन, तो उन्होंने इन दोनों को दरकिनार करते हुए आतिशी का नाम लिया। केजरीवाल से जब पूछा गया कि गठबंधन के लिए उन्हें नीतीश कुमार और लालू यादव में से किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगे, इसके जवाब में ‘आप’ मुखिया ने कहा कि जब गठबंधन की जरूरत होती तो वह चुनाव कर लेंगे। पूर्व सीएम को कोई विकल्प दिए बिना यह भी पूछा गया कि उन्हें भाजपा में सबसे अच्छा नेता कौन लगता है, केजरीवाल ने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सभी अच्छे लोग हैं वह किसी को बुरा नहीं कहते। जनता को तय करना है, कौन अच्छा और कौन बुरा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved