डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी दलों की तैयारी चरम पर है. इस बीच आगामी चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. लंबे वक्त तक गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी से जुड़े रहे आप नेता बलबीर सिंह शनिवार (21 दिसंबर) को बीजेपी में शामिल हो गए. वो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के छह बार सदस्य रहे.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के दिल्ली महासचिव आशीष सूद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही मुंडका से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक डॉ सुखवीर सिंह दलाल भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने अपने पूर्व नेताओं पर काम ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया.
आप नेता सुखबीर सिंह दलाल ने BJP ज्वाइन करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ”वह देहात के नेता हैं और देहात के लिए काम करना चाहते हैं और जब वह आम आदमी पार्टी में थे तो वह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के मामले में अरविंद केजरीवाल से मिलने के प्रयास करते थे. विधायक होने के बावजूद भी उनसे अरविंद केजरीवाल नहीं मिलते थे.”
उन्होंने आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर भी उन्होंने सिर्फ झूठ ही बोला है. 2100 करोड़ रुपये की लागत से कागजों पर बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में कुलपति से लेकर प्रोफेसर सभी लगा दिए गए हैं और उन्हें पिछले पांच सालों से पैसे भी दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ईंट नहीं लगी है.
विवेक विहार से सरदार बलबीर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा, ”आज एक ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार चल रही है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है और दूसरी तरफ केन्द्र में मोदी सरकार है जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ाया है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved