नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी क्रम में पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली (Parivartan Rally) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है. अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 21वीं सदी के पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक खास आग्रह करने आया हूं, मैं दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य और आपकी संतानों के उज्जवल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है.
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली ने पिछले 10 साल में जो राज्य सरकार देखी है वो किसी ‘आपदा’ से कम नहीं है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों को बीजेपी पर भरोसा है. देश ने भी तीसरी बार बीजेपी को मौका दिया. हमें विश्वास है कि दिल्ली में कमल खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं सभी उम्मीदवारों से कहूंगा कि ये दिल्ली का दिल जीतने का स्वर्णिम अवसर है. खूब मेहनत करिए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कराइए. अपनी दिल्ली को दुनिया के शहरों में बेस्ट बनाना हमारा संकल्प है. दिल्ली गरीब और मिडिल क्लास परिवार के सपनों को पूरा करने वाला शहर है. दिल्ली नौजवानों को नए भविष्य के निर्माण का शहर है.
प्रधानमंत्री मोदी ने परिवर्तन रैली में कहा कि हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे, दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है जो दुनिया के लिए अर्बन डवलपमेंट का मॉडल बने, ये तभी हो सकता है जब दिल्ली में केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार काम करे. जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, दिल्ली की परवाह न हो वो दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकती. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. दिल्ली के सारे बड़े प्रोजेक्ट का जिम्मा केंद्र के पास है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved