• img-fluid

    AAP उम्मीदवार ने कहा- अपहरण नहीं हुआ, गुटबाजी के चलते वापस लिया नामांकन

  • November 16, 2022

    अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) से पहले बुधवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला. सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) ने अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) समेत आप के तमाम नेताओं के आरोपों को भी खारिज कर दिया. जिसमें जरीवाला को किडनैप करने और परिवार वालों को धमकी मिलने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.

    उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में नामांकन वापस (enrollment back) नहीं लिया है और ना इसके लिए उनका या उनके परिवार का अपहरण किया गया था. पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी (infighting) और लोगों के आम आदमी पार्टी के खिलाफ आने वाले ओपिनियन के चलते और पारिवारिक कारणों के चलते नामांकन वापस लिया है.

    उन्होंने कहा कि मेरा फॉर्म भरने के बाद मैंने लोगों से और समाज के लोगों से बात की. मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि वो मेरा इसलिए सपोर्ट नहीं करेंगे, क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं. मैं अपने समाज के लोगों के पास गया तो उन्होंने बोला कि ये राष्ट्रीय विरोधी पार्टी है. इसलिए मैं मानसिक तनाव में चला गया था. इसलिए मैंने उम्मीदवारी वापस लेने का मन बनाया.

    परिवार के साथ घर से गायब होने के सवाल पर जरीवाला ने कहा कि मेरे घर पर लोगों के फोन पर फोन आ रहे थे. इसलिए परिवार पर भी मानसिक तनाव बढ़ रहा था, इसलिए मैं परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया था. बता दें कि इससे पहले जरीवाला ने कहा था कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सूचित किया कि मैंने अपना नामांकन अपनी मर्ज़ी से वापस लिया है. मुझे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार असलम सायकलवाला से जान का खतरा है. जिसके लिए मुझे सुरक्षा दी जाए और मेरे परिवार को भी सुरक्षा दी जाए.


    आम आदमी पार्टी की नारेबाजी और गेट जाम करने की घटना को चुनाव आयोग ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. आयोग ने कहा है कि एक रजिस्टर्ड और मान्यता प्राप्त पार्टी को ये सब करने की जरूरत नहीं थी. क्योंकि आयोग राजनीतिक दलों की समस्याओं का हाल करने के लिए मुलाकात करने को हमेशा तैयार रहता आया है. सिसोदिया की अगुआई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने सूरत में उनके उम्मीदवार का अपहरण कर उनपर दबाव डाल कर नामांकन का पर्चा वापिस करवाया जाने की शिकायत की है. इस शिकायत पर आयोग ने गुजरात के सीईओ से जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है.

    उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त से बीजेपी की शिकायत करते हुए एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात की सूरत इस सीट के आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कंचन जरीवाला का बीजेपी ने पहले नामांकन रद्द कराने की कोशिश की और जब नामांकन रद्द नहीं करा पाई तो बीजेपी यहीं नहीं रुकी, बल्कि कंचन जरीवाला और उनके परिवार को धमकी देने लगी. पुलिस के साथ मिलकर बीजेपी के लोग कंचन जरीवाला को नॉमिनेशन सेंटर लेकर आए और नामांकन वापस करवाया.

    आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि कंचन जरीवाला को बीजेपी के गुंडों ने किडनैप कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि कल (मंगलवार) सुबह से AAP उम्मीदवार भाजपा की कस्टडी में हैं. भाजपा इतना घबरा गयी है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है. इसके बाद से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप के करीब एक दर्जन विधायकों के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए थे. शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग से मिलकर मनीष सिसोदिया और दिलीप पांडे ने सूरत पूर्व में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है.

    Share:

    MP हाईकोर्ट ने मांगी नर्मदा नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में हुए अवैध निर्माणों कि रिपोर्ट

    Wed Nov 16 , 2022
    जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने नर्मदा नदी के तीन सौ मीटर के दायरे में हुए अवैध निर्माणों (illegal constructions) को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने काफी संजीदगी से लिया। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमथ (Chief Justice Ravi Vijay Malimath) व जस्टिस विशाल मिश्रा (Justice Vishal Mishra) की युगलपीठ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved