• img-fluid

    AAP ने फूंका चुनावी बिगुल, 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, सभी मौजूदा विधायकों को मिला मौका

  • November 12, 2021

    पंजाब: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अगले साल 2002 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Aam Aadmi Party) के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया है. AAP ने चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के चुनाव से पहले मुश्किलें तब बढ़ गईं, जब उसके विधायक लगातार पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने लगे. ऐसे में विधायकों के दलबदल पर रोक लगाने और पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष को देखते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू किया गया है.

    AAP ने जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें जिन 10 विधायकों को टिकट दिया गया है. उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस लिस्ट में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल सिंह चीमा सहित 10 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 20 सीटें हासिल की थीं. हालांकि, पार्टी को हाल के दिनों में एक के बाद एक झटके भी लगे हैं. दरअसल, इन 20 विधायकों में से छह विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. इस लिस्ट में गौर करने वाली बात ये है कि चार अन्य मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है.


    इन लोगों को AAP ने दिया टिकट
    पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, गढ़शंकर से विधायक जयकिशन रोड़ी, जगरांव से विधायक सरबजीत कौर मानुके, निहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां, तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर, बुढलाडा से विधायक प्रिंसिपल बुधराम, दिबड़ा से विधायक हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा, बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और महिल कलां से विधायक कुलवंत पंडोरी को टिकट दिया गया है. AAP को उम्मीद है कि ये विधायक एक बार फिर 2017 वाला करिश्मा दोहराएंगे.

    कांग्रेस में शामिल हुईं रूपिंदर कौर रूबी
    गौरतलब है कि दो दिन पहले ही विधायक रूपिंदर कौर रूबी (Rupinder Kaur Ruby) ने AAP का दामन छोड़ा और कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी ने ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पार्टी के राज्य प्रमुख नवजोत की मौजूदगी में रूपिंदर कौर कांग्रेस में शामिल हो गईं. मुख्यमंत्री चन्नी ने कौर का पार्टी में स्वागत करते हुए उनके इस फैसले की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के और कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थामेंगे.

    Share:

    INDORE : मॉडल से चांस दिलवाने के नाम पर बोल्ड फोटो मांगे और करने लगा ब्लैकमेल

    Fri Nov 12 , 2021
    पूना के युवक को सायबर सेल ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद बनाई थी फर्जी कंपनी इंदौर। सायबर सेल (cyber cell) इंदौर ने पूना (Indore to puna )के एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसने मॉडलिंग (modeling) की एक फर्जी कंपनी बनाई थी और युवतियों से चांस देने के नाम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved