नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला। सबसे पहले सुबह केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये केंद्र पर निशाना साधा। इसके थोड़ी देर बाद ही आप सांसदों ने संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही, पार्टी ने 29 जून को बड़े प्रदर्शन की घोषणा की। इसके अलावा, विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर आप का समर्थन किया।
देशव्यापी प्रदर्शन करेगी आप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में 29 जून को आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंत्री व सांसद डॉ. संदीप पाठक की नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में हल्ला बोल का फैसला किया गया है। आम आदमी पार्टी सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं। गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान आप सांसदों ने बहिष्कार करते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि 29 जून को सड़कों पर उतरेंगे। केंद्र सरकार अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सभी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई ने पिछले दो साल तक मुख्यमंत्री को तथाकथित शराब मामले में आरोपी नहीं बनाया था। जब भाजपा को लगा कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली है तो इन्होंने सीबीआई से उन्हें गिरफ्तार करा दिया। इनका मकसद किसी केस की जांच करना नहीं है। भाजपा सिर्फ केजरीवाल को जेल में रखकर चुनाव से दूर रखना चाहती है।
पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया
आम आदमी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का बहिष्कार किया। आप सांसदों ने यह बहिष्कार पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया। सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गिरफ्तार किया था। आप सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन है। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया। हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि इसे सरकार ने लिखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved