• img-fluid

    नेशनल काउंसिल की बैठक में बोले अरविंद केजरीवाल, “जनता की भलाई का रास्ता चुना, जेल तो जाना ही होगा”

  • January 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को पार्टी के नेशनल एग्जिक्यूटिव (National Executive) और 12वीं नेशनल काउंसिल की बैठक (National Council meeting) की अध्यक्षता की. वर्चुअल माध्यम से हुई दोनों बैठकों में देश भर के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जबकि पंजाब के सीएम भगवंत मान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक स्वयं मौजूद रहे.

    इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 12 साल में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है. हमने वो काम करके दिखाया है, जो 75 साल में भी दूसरी पार्टियां नहीं कर पाईं. पिछले दो साल में पंजाब में किया गया ‘‘आप’’ सरकार का काम ये दिखाता है कि अगर पूर्ण राज्य में हमारी सरकार हो तो हम बहुत तेजी से काम कर सकते हैं.

    उन्होंने आगे कहा कि ‘‘आप’’ ने 10 साल में ही राष्ट्रीय राजनीति में बहुत प्रभावशाली दस्तक दी है. देश में पहली बार विरोधी दल स्कूल-अस्पताल पर बात करने को मजबूर हुए हैं. अब तो इन लोगों ने हमारा ‘‘गारंटी’’ शब्द और मैनिफेस्टो भी चुरा लिया है. अब ये लोग भी ‘‘मोदी की गारंटी’’ और ‘‘कांग्रेसी की गारंटी’’ कहने लगे हैं. इन लोगों ने जनता को गारंटियां तो दीं, लेकिन किसी ने पूरी नहीं की, क्योंकि इनकी नीयत ठीक नहीं है, जबकि हम अपनी सारी गारंटी पूरी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमारे जो पांच नेता जेल में हैं, वो हमारे हीरो हैं और हमें उन पर बहुत गर्व है. अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने की बात करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.


    उन्होंने कहा कि, देश में पहली बार जनता को ‘‘आप’’ के रूप में एक सही विकल्प मिला है. 12 सालों में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसका केवल एक ही कारण है कि हमने वो काम करके दिखाया है, जो 75 सालों में दूसरी पार्टियां नहीं कर पाई हैं. देश में पहली बार पहली बार लोगों को इन पार्टियों का एक सही विकल्प मिला और लोगों को काम की राजनीति पसंद आने लगी. पिछले 75 सालों से पंजाब में इन दोनों पार्टियों ने एक-एक करके राज किया और राज्य का वो हाल कर दिया कि युवा, व्यापारी, जनता और किसान सभी दुखी थे. दो साल के अंदर पंजाब में जो काम हुए हैं, वो ये दिखाता है कि अगर पूर्ण राज्य में हमारी सरकार हो तो आम आदमी पार्टी कितनी तेजी के साथ काम कर सकती है. जितने काम हम लोगों ने दिल्ली के अंदर 8-9 साल में किए, आज पंजाब के अंदर कई क्षेत्रों में उससे ज्यादा काम हो चुके हैं.

    ‘पंजाब में दो साल के अंदर ही 24 घंटे फ्री बिजली देने का वादा पूरा’
    केजरीवाल ने पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश के ऐसे ढेरों इलाके हैं, जहां बिजली नहीं आती है. दिल्ली की तरह पहले पंजाब में भी बिजली नहीं आती थी, लेकिन 24 घंटे फ्री बिजली मिलती है. जब हमारी सरकार बनी थी तो 6-7 घंटों के लंबे पावर कट लगते थे. हमने लोगों से हम 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था. दो साल के अंदर आज पंजाब में 24 घंटे बिजली आ रही है और पावर कट नहीं लगते. लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मिलने लगी और कंपनी को करीब 540 करोड़ रुपए का मुनाफा भी हुआ. इसका कारण बिल्कुल साफ है कि हमारी नियत साफ है, हम मेहनत करते है, हम पढ़े-लिखे लोग हैं.

    पहले सरकारें सरकारी कंपनियों को घाटे में बेच देती थीं
    केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हम देखते थे कि जब भी कोई सरकार बनती है तो सबसे पहले वो लोग सरकारी कंपनियां (पीएसयू) बेचना शुरू कर देते हैं. वो एयर लाइंस, एयरपोर्ट, कोयला खदान, भेल, रेल सब कुछ बेच देते हैं. भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि पंजाब में चल रहे प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट को पंजाब सरकार ने खरीद लिया है. यह चार हजार करोड़ की कंपनी थी जिसे सरकार ने 1080 करोड़ में खरीदा है.

    दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे काम में एलजी साहब और केंद्र सरकार ने काफी अड़चनें लगाई- अरविंद केजरीवाल
    दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे काम में एलजी साहब और केंद्र सरकार से काफी अड़चनें लगाई और काफी जद्दोजहद के बाद आज दिल्ली 500 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जबकि पंजाब में केवल डेढ़-दो सालों के अंदर 650 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं. 26 जनवरी तक इनकी संख्या 750 हो जाएगी. इसी तरह से पंजाब के लगभग 40 बड़े सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है. इन अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर बनाया जा रहा है. पूरे पंजाब में अगर किसी को बड़ी बीमार होती है, वो बड़े अस्पतालों मे जाकर मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं. लोगों को दवाई और इजाल का कोई खर्चा नहीं देना होगा.

    पंजाब में 20 हजार सरकारी स्कूल हैं और सभी स्कूलों में कुछ न कुछ काम चल रहा है. कहीं टॉयलेट ठीक हो रहे हैं, कहीं पीने के पानी का इंतजाम हो रहा है, कहीं टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. प्रिंसिपल को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है और बिल्डिंग की मरम्मत की जा रही है. मात्र दो सालों में स्कूल के नतीजे भी अच्छे आने लगे हैं. अभी हाल ही में मैंने अमृतसर में एक मॉडल सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया था. उस तरह के 117 और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए जा रहे हैं, जो किसी भी प्राइवेट स्कूल को मात देते हैं.

    पंजाब में युवाओं को खूब सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं. अब तक 40 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दे चुके हैं. इसके अलावा, पजाब में करीब 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है. इस निवेश से करीब 3 लाख जॉब के अवसर पैदा होंगे. दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर लेकर जाने की योजना शुरू हो चुकी है. पंजाब में डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज चालू कर दिया गया है. सरकार द्वारा 1076 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.जनता इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर घर बैठे ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है.

    पार्टी का संगठन बनाने के लिए सबको अपने-अपने राज्य में मेहनत करनी पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल
    हमें पूरे देश में अपना संगठन बनाना और उसमे मजबूत करना बेहद जरूरी है. बिना मजबूत संगठन के चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं. राज्यों में पार्टी का संगठन बनाने के लिए सभी लोगों को अपने-अपने राज्यों में मेहनत करनी पड़ेगी. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हमें सीट शेयरिंग में जो-जो सीटें मिलेंगी, उन सीटों पर हमें अच्छे से चुनाव लड़ना है और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम वो सारी सीटें जीतें. जिन राज्यों में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही होगी, उन राज्यों के पार्टी के वालेंटियर्स जहां चुनाव लड़ेंगे, वहां आकर मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा का चुनाव हमारे लिए सबसे बड़ा चुनाव है. आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के इरादे से हरियाणा का विधानसभा का चुनाव लेड़ेगी और उसमें हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा का चुनाव होने की संभावना है.

    हमने जनता की भलाई के लिए जिन रास्तों को चुना है, उसमें जेल जाना पड़ेगा- अरविंद केजरीवाल
    आम आदमी पार्टी इन 10 वर्षों में 1350 राजनीतिक दलों में तीसरे स्थान पर आ गई है. इसके अलावा देश के लोग 5-10 और राजनीतिक दलों को जानते होंगे. हमने अपनी पार्टी बनाई. अगर हम भी उन 1350 राजनीतिक दलों की तरह सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई नेता जेल नहीं जाता और आज सभी अपने घर-परिवार में खुश होते. हम लोगों ने जनता की भलाई के लिए जिन रास्तों को चुना है, उसमें जेल जाना ही पड़ेगा.

    इन दोनों बड़ी पार्टियों ने इस देश पर 75 साल राज किया है, ये लोग ऐसे ही इतनी आसानी से सत्ता नहीं छोड़ देंगे. मुझे लगता है कि हमारे सामने संघर्ष है, लेकिन हमें दुखी होने की जरूरत नहीं है. हमारे जो पांच नेता जेल में हैं, वो आज हमारे हीरो हैं. हमें उन सभी पर बहुत गर्व है. मैं लगातार वकीलों के संपर्क में हूं. यह बहुत ही अच्छी बात है कि जेल में रह रहे हमारे सभी नेताओं ने आज भी हौसले बहुत बुलंद हैं. जिस दिन मनीष सिसोदिया की जमानत रद्द हुई थी, उस दिन उनकी तरफ से संदेश आया था कि कोई बात नहीं है, मुझे जितने दिन तक जेल में रहना होगा, रह लूंगा. यह पूरा केस फर्जी है और मेरा संघर्ष जारी रहेगा.

    Share:

    Srinagar: ऐतिहासिक लाल चौक पर पहली बार मनाया नए साल का जश्न, देर रात तक रही रौनक

    Mon Jan 1 , 2024
    श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू कश्मीर में (Jammu Kashmir) श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk, Srinagar) पर नए साल पर पहली बार भव्य जश्न (New Year celebrated) मनाया गया। युवाओं ने 2024 के स्वागत के लिए शाम होते ही जश्न मनाना (New Year celebrated) शुरू कर दिया जो देर रात तक चलता रहा। नए साल के स्वागत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved