इंदौर (Indore)। कल अचानक नामांकन फार्म भरने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि भोपाल से निर्देश आया था कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ही आप पार्टी काम करेगी। लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन में कांग्रेस और आप पार्टी भी शामिल थी। इसी कारण आप पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे, लेकिन अभी वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में आप की ओर से पारस जैन ने अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया था। कल उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इंडिया गठबंधन से समझौते के बावजूद इसके जैन ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया था।
वहीं जिस वार्ड में चुनाव हो रहे हैं वहां अधिकतम वोटों से भाजपा जीतती आई है और ऐसे में आप पार्टी का उम्मीदवार मैदान में रहता तो वोटों का प्रतिशत प्रभावित हो सकता था। पिछली बार के निगम चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को करीब 900 वोट मिले थे। इस कारण प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि हम कांग्रेस को ही सपोर्ट करेंगे, ताकि भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में मात दी जा सके। इसी वजह से प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved