img-fluid

आप और कांग्रेस गठबंधन द्वारा चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लड़ाने का किया गया फ़ैसला

February 25, 2024


चंडीगढ़ । आप और कांग्रेस गठबंधन (AAP and Congress Alliance) द्वारा चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर (From Chandigadh Lok Sabha Seat) कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) को लड़ाने का फ़ैसला किया गया (Have Decided to Field) । आप इसमें सहयोग करेगी। चंडीगढ़ में आप की तरफ से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के मेयर बनने के बाद दोनों पार्टियों ने यह फैसला किया है। वहीं, शनिवार को चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने बकायदा वीडियो जारी कर गठबंधन की सहयोगी आप का धन्यवाद किया।


सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में चंडीगढ़ मेयर के चुनाव के फैसले के बाद राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आया गया। इससे पहले तक गठबंधन में रार पड़नी शुरू हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित आप और कांग्रेस ने मिलकर पत्रकार वार्ता के साथ जश्न मनाया था, जिसके बाद से ही गठबंधन की गांठ फिर से बंधने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। कांग्रेस में चंडीगढ़ संसदीय सीटी के लिए कई दावेदार मैदान में हैं। पिछले दिनों बकायदा आवेदान प्रक्रिया पार्टी ऑफिस में हुई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की भी दावेदार हैं। इसी तरह कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी आवेदन प्रकिया हुई थी। अब यह पार्टी हाईकमान ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना हैं।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस के मुकुल वासनिक, चंडीगढ़ प्र•ाारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राजीव शुक्ला, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक, सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इस बैठक में कई राज्यों की सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई थी। इसमें चंडीगढ़ की लोकसभा सीट कांग्रेस को देने पर लगभग सहमति बन चुकी है।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ आ सकते हैं। इसी दिन गठबंधन के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार की ताजपोशी की जाएगी। वहीं आप सुप्रीमो सैक्टर 34 में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस जनसभा के दौरान ही वह चंडीगढ़ लोकसभा सीट को लेकर घोषणा कर सकते हैं।

27 फरवरी को चंडीगढ़ नगर निगम में होने वाले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर वोटिंग करेंगे। हालांकि अभी तक गठबंधन का बहुमत नहीं है। आप के तीन पार्षदों के भाजपा में जाने से गठबंधन को झटका लगा है। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार पार्षद मैदान में होंगे।

Share:

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार को मिलकर जिताएंगे : आप नेता प्रेम गर्ग

Sun Feb 25 , 2024
चंडीगढ़ । आप नेता प्रेम गर्ग (AAP Leader Prem Garg) ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर (On Chandigadh Lok Sabha Seat) गठबंधन उम्मीदवार (Alliance Candidate) को मिलकर जिताएंगे (Will Win Together) । प्रेम गर्ग ने आप और कांग्रेस गठबंधन द्वारा चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लड़ाने के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved