img-fluid

यमुना के प्रदूषित पानी के लिए जिम्मेदार है ‘आप’ और ‘भाजपा’ सरकार – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

January 31, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने कहा कि यमुना के प्रदूषित पानी के लिए (For polluted water of Yamuna) ‘आप’ और ‘भाजपा’ सरकार जिम्मेदार है (‘AAP’ and ‘BJP’ Governments are Responsible) । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यमुना के प्रदूषित पानी के लिए नंबर एक पर आम आदमी पार्टी (आप) और नंबर दो पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिम्मेदार है।


दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी को लेकर हो रही राजनीति और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चुनाव आयोग के रुख करने को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग में जवाब दे आएं, पर यमुना आज प्रदूषित और जहरीली क्यों हो    गई ? 11 साल से केजरीवाल क्या कर रहे थे ? उन्होंने तो आचमन करने की बात कही थी, लेकिन यमुना का पानी आज जहरीला हुआ और पीने एवं आचमन के योग्य नहीं  रहा ।”

उन्होंने कहा, “नदी में इतना अधिक झाग होता है कि लोग छठ पूजा नहीं कर पाते हैं। इन सभी का जिम्मेदार कौन है? 11 साल से तो दिल्ली में आप की सरकार है, वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार है। यमुना के पानी को दूषित करने के लिए दोनों दोषी हैं।” कांग्रेस सांसद ने कहा कि “जब शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी, तो उस समय यमुना का स्तर क्या था? आज के समय में हवा इतनी जहरीली है, लेकिन उस समय ऐसा नहीं था। आप सरकार ने दिल्ली के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। आज तक एक भी जल शोधन संयंत्र उन्होंने चालू नहीं किया है। ऐसे में अगर यमुना का पानी जहरीला है, तो नंबर वन पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और नंबर दो पर भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है।”

बता दें, कि दिल्ली चुनाव में यमुना के गंदे पानी को लेकर आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आप ने गंदे पानी के लिए नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा शासित हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान है, वहीं नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे।

Share:

'आप' की मौजूदा और आगामी योजनाओं से दिल्ली के हर परिवार को 35 हजार रुपए का लाभ होगा - आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि ‘आप’ की मौजूदा और आगामी योजनाओं से (From the Current and Upcoming Schemes of AAP) दिल्ली के हर परिवार को (Every Family in Delhi) 35 हजार रुपए का लाभ होगा (Will Benefit of Rs. 35000) । आम बजट को लेकर आम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved