img-fluid

जून में रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’

  • April 18, 2025

    मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) की कमबैक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare jameen par) की संभावित रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले मेकर्स इस फिल्म को 30 मई के दिन रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब वे इसे जून में रिलीज करने जा रहे हैं। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका ट्रेलर ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाने वाला है।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म
    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्पोर्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म 20 जून के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “जून के महीने में सिर्फ एक बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है, ‘हाउसफुल 5’ इसलिए आमिर इसका फायदा उठाना चाहते हैं। वह अपनी फिल्म 20 जून के दिन रिलीज करेंगे। इससे उन्हें बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों का क्लियर रन मिलेगा।”



    आमिर का भरोसा
    सूत्र ने आगे बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ एडिट हो गई है। अब आमिर खान का ध्यान इसकी मार्केटिंग पर है। वह इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, “आमिर को ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी पर पूरा भरोसा है।”

    ट्रेलर
    कहा जा रहा है कि ‘सितारे जमीन पर’ का थिएट्रिकल ट्रेलर ‘रेड 2’ के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली है।

    बॉक्स ऑफिस क्लैश
    अगर ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून के दिन रिलीज होती है तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘मालिक’ के साथ क्लैश होगा।

    Share:

    IPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में बवाल... विकेटकीपर क्लासेन से हुआ 'ब्लंडर', बल्लेबाज को वापस बुलाना पड़ा

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 में 17 अप्रैल (गुरुवार) को मुंबई इंडियंस (mumbai indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए 163 रनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved