मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) ने कुछ दिनों पहले अपने बर्थडे पर गौरी के साथ रिलेशनशिप (Relationship with Gauri) कन्फर्म किया है। कई दिनों से आमिर और गौरी (Aamir and Gauri) के रिलेशन की खबरें आ रही थीं, लेकिन आमिर के कन्फर्मेंशन के बाद फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। आमिर ने गौरी को परिवार वालों और बच्चों से मिलवाया है। अब आमिर की बहन निखत ने भाई की गर्लफ्रेंड को लेकर बात की।
View this post on Instagram
क्या बोलीं आमिर की बहन
एक इंटरव्यू में आमिर की बहन ने कहा, ‘हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं और हम(पूरा परिवार) चाहता है कि ये दोनों खुश रहें हमेशा-हमेशा।’ आमिर की बहन ने यह भी बताया कि वह साल भर पहले गौरी से मिली थीं मुंबई में।
View this post on Instagram
विक्रम भट्ट भी आमिर के रिलेशन को लेकर खुश
वैसे गौरी के अलावा फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी आमिर को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। वह बोले, ऐसा कोई होना चाहिए जिसका आप हाथ पकड़ो, जो कोई आपको बोले कि सब सही है। मैं आमिर के लिए बहुत खुश हूं कि उन्हें अपना पार्टनर मिल गया। मैं उनके लिए बेस्ट चाहता हूं वह काफी अच्छे इंसान हैं और हर खुशी डिजर्व करते हैं।
आमिर ने वैसे मीडिया को बताया था कि वह 18 महीने से गौरी को डेट कर रहे थे और इसलिए उनका रिलेशन सबसे छिपा क्योंकि गौरी बेंगलुरु में रहती थीं। वह उनसे मिलने वहीं जाते थे इसलिए सबकी नजर से वे बचे।
प्रोफेशनल लाइफ
आमिर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। अभी आमिर ने अपकमिंग फिल्मों को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved