img-fluid

द कश्मीर फाइल्स पर आमिर खान का आया रिएक्‍शन कही ये बड़ी बात

March 21, 2022

मुंबई। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. कई सेलेब्स ने इस फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अब आमिर खान (Aamir Khan) ने भी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. आमिर ने बताया कि उन्होंने अभी तक ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है लेकिन वह बहुत जल्द देखेंगे.



दरअसल, दिल्ली में फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के प्रमोशन के दौरान जब आमिर खान (Aamir Khan) से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने दिल खोलकर अपना पक्ष रखा. आमिर खान ने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने कहा, ये इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिससे हमारा दिल दुखता है. कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो बहुत दुख की बात है. और ऐसे एक टॉपिक पर जो फिल्म बनी है. हर हिंदुस्तानी को ये जरूर देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो क्या बीतती है.
आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि, इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यह अद्भुत है, इसलिए मैं फिल्म जरूर देखूंगा और मैं इसकी सफलता को लेकर बहुत खुश हूं.
कमाई के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. 9 दिनों में फिल्म 141.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ बहुत जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर कर जाएगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारों ने काम किया है जिनकी खूब तारीफ हो रही है.

Share:

अब Biscuits खाना पड़ेगा महंगा, FMCG कंपनियां बढ़ाने वाली हैं 10 फीसदी तक दाम

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली। महंगाई (Inflation) उपभोक्ताओं को लगातार परेशान कर रही हैं। लगातार बढ़ते दाम के कारण लोगों का बजट बिगड़ गया है, लेकिन आने वाले उपभोक्ताओं को अब दैनिक इस्तेमाल के उत्पादों के लिए अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ सकती है. गेहूं (wheat), पाम तेल (palm oil) और पैकेजिंग सामान (packaging goods) जैसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved