मुंबई। बीते 7 साल आमिर खान (Aamir khan) के फैन्स बतौर लीड हीरो उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतज़ार अब ख़त्म होने जा रहा है। जी हां, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर एक बार फिर अपना परफेक्शन दिखाने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। और यह बात कयासों के आधार पर नहीं है, बल्कि एकदम कन्फर्म है। क्योंकि 60 साल के आमिर ने खुद इसका ऐलान किया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान फिल्म की रिलीज डेट से सस्पेंस हटा दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। सेंसर बोर्ड की लिस्टिंग के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को UA 13+ रेटिंग मिली है।
कैसी होगी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी
आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सब्जेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म कई मायने में मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती है। वे कहते हैं, “जब आप मेरा किरदार देखेंगे तो समझ जाएंगे कि इसका मतलब क्या है। वैसे भी यह ऐसी फिल्म है, जो उस थीम से कनेक्टेड है। फिंगर क्रॉस्ड, मैं अभी इस पर काम कर रहा हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved