नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) ने फिल्म ‘लगान’ (Movie Lagaan) की 20वीं एनिवर्सरी पर कहा है। कि उन्हें अपनी ही बात काटने की आदत है।आमिर खान ने कई बार ये कहा है कि वह प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ सबसे कामयाब फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया है. लगान ऐसी ही फिल्मों में से एक रही है, जिसमें आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था।
आमिर खान ने बताया कि प्रोड्यूसर बनने का उनका फैसला उनके परिवार की आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) की देन था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता ताहिर हुसैन को बहुत से कर्जे के चलते परेशान होते देखा. मीडिया के साथ बातचीत में आमिर खान ने बताया, ‘मैं एक फिल्मी परिवार से हूं, मैंने अपने चाचा को फिल्में बनाते देखा है। मैंने अपने पिता को फिल्में बनाते देखा है।’
सालों में बना करती थी एक फिल्म
आमिर खान ने कहा, ‘हालांकि वो नहीं जानते थे कि इनसे बिजनेस कैसे करना है. तो इस तरह वो कभी भी पैसा नहीं बना सके. और उन्होंने सिर्फ दिक्कतें कमाईं. एक फिल्म को बनाने में 8 साल लगे थे और दूसरी को बनाने में 3 साल.’ आमिर खान ने बताया, ‘वह बहुत कर्जे में थे, और मैंने अपने पिता को आर्थिक दिक्कतों के चलते परेशान होते देखा है ।’
तकरीबन सड़क पर आ गया था परिवार
एक्टर ने कहा, ‘वह तकरीबन दिवालिया (Bankrupt) हो चुके थे, और हम लोग एक तरह से सड़क पर आ गए थे. तब हम छोटे थे। मुझे याद है कि फोन बजता रहता था, और लोग कॉल करके अपना पैसा मांगते रहते थे. वो लोगों को बताया करते थे कि उन्होंने पैसा फिल्म में लगा दिया है और इस तरह की बातें तीन चार साल तक होती रहती थीं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved