• img-fluid

    आमिर खान की बेटी इरा खान ने छाया येलो बिकिनी में कहर

  • December 08, 2020

    वैसे तो सेलिब्रिटी के बच्‍चे कुछ न कुछ ऐसा करते रहते है जो समय-समय पर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इनमें बॉलीबुड के चर्चित अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स इरा खान शेयर करती हैं जो कुछ ही वक्त में वायरल होने लगते हैं। हाल ही में इरा खान (Ira khan) ने येलो बिकिनी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रही हैं। इरा की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    फैन्स इरा के इस फिट अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। येलो बिकिनी के साथ इरा खान ने ब्लैक शॉर्ट्स कैरी किए हैं और वह पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा, “मुझे अभी बहुत कुछ करना है। सोशल मीडिया कमिटमेंट्स करने हैं जो समय के साथ करूंगी। लेकिन कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है, खुद के लिए। और इसमें पहले खुद को दिए कमिटमेंट्स पूरे करने की कोशिश करें। मैं काम पर वापस लौट चुकी हूं, इंतजार करने के लिए शुक्रिया।” कुछ समय पहले खबर आई थी कि इरा खान पिता आमिर खान के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं। हालांकि, इरा की ओर से इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इरा खान (Ira khan) और नुपुर शिखर लॉकडाउन के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं जब इरा खान ने फिटनेस की ओर रुख किया। हाल ही में इरा और नुपुर वेकेशन के लिए महाबलेश्वर, खान फार्महाउस पहुंचे थे। दोनों ने एक-दूसरे की मम्मी से भी मुलाकात कर ली है। कहा जा रहा है कि दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में हैं। अभी तक आमिर खान की पहली पत्नी और इरा खान की मां रीना दत्ता का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन नुपुर की मां की पोस्ट पर इरा खान काफी एक्टिव होकर कॉमेंट करती हैं।

    Share:

    मंगलवार का राशिफल

    Tue Dec 8 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष अष्टमी, मंगलवार, 08 दिसम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved