img-fluid

आमिर खान की बेटी इरा खान का हुआ था यौन शोषण

November 03, 2020


नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने कुछ दिन पहले एक ऐसा वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर हर किसी को हैरानी हुई थी। इरा खान ने इस वीडियो में अपने डिप्रेशन में होने का ऐलान किया था। दरअसल 10 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day)’ सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर इरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। अब एक बार फिर इरा खान ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में इरा खान अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलती नजर आ रही हैं। इरा खान बता रही हैं कि आखिर वह डिप्रेशन में क्यों चली गई थीं।

इरा खान की मन की बात
वीडियो में इरा खान अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें बताते हुए कह रही हैं, ‘काफी लोगों ने मुझे पूछा कि मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं और इस बात का जवाब मैं भी नहीं दे पाऊंगी क्योंकि मुझे खुद ही नहीं पता। पिछले कई साल से मैं इसे समझने की कोशिश कर रही हूं लेकिन कोई सीधा और सही जवाब नहीं है। आज मैं आपको मेरी आसान और सहूलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं। पैसों को लेकर मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई। मेरे पास एक सपोर्ट सिस्टम है। मेरे मां-बाप, मेरे दोस्त उन्होंने कभी मुझे किसी चीज का कोई दबाव नहीं दिया। मुझे पता था कि अगर मेरी जिंदगी में कुछ भी हुआ तो मैं अपने मां-बाप के पास जाकर उनसे बात कर सकती हूं।’

Also Read : जानिए किसकी वजह से अभी तक कुंवारी है तब्बू

बताया क्यों हैं डिप्रेश्‍ड
वीडियो में इरा खान आगे कहती हैं, ‘मैंने खुद का ख्याल रखना बंद कर दिया। मैं बहुत ज्यादा सोने लगी। अपनी जिंदगी ना जीने के बहाने में मैं वक्त सोने में गुजारती थी। पहले में काफी बिजी रहती थी फिर धीरे-धीरे मैं बेड से निकल ही नहीं पाती थी। अलग-अलग चीजों में भाग लेती थी और प्रॉमिस करती थी कि मैं आऊंगी लेकिन मैं जा ही नहीं पाती थी। फिर मैंने चीजों में भाग लेना बंद कर दिया। फिर मैंने अपने दोस्तों से बात करना बंद कर दिया क्योंकि मेरे मूड रोज-रोज खराब रहने लग गया था। मैं म्यूजिक भी नहीं सुन पाती थी क्योंकि उसमें भी आपको खुद के साथ रहना पड़ता है। तो मुझे टीवी देखना पड़ता था ताकि मैं खुद को उलझाए रखूं और मुझे रोना ना आए। मेरा डिप्रेशन मेरा रोना बहुत बड़ा था क्योंकि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं, जिसे रोना बहुत जल्दी आ जाता है। 17 साल के बाद मेरा रोना शुरू हो गया। धीरे-धीरे रोना बढ़ता गया, कभी भी ये हो जाता था लेकिन कोई वजह नहीं थी। मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं इसलिए मैं बाथरूम भाग जाती थी। मुझे पता नहीं होता था कि मैं क्यों रोती हूं।’

अपने पैरेंट्स के तलाक के बारे में भी की बात
वीडियो में इरा खान ने अपने पैरेंट्स के तलाक के बारे में भी बात करती नजर आईं। वह कहती हैं, ‘जब मैं छोटी थी तो मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई बहुत बड़ा सदमा पहुंचा हो, ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेरे मां-बाप अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है। जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ। तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं इतनी दुखी हूं। जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था। तो मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं। मुझे घुटन हो रही है, मैं रो रही हूं, ये मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को बता सकती हूं, पर क्या बताऊं। वह मुझसे पूछेंगे? तो मैं क्या बताऊंगी। मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं। इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया।’

 

Share:

फ्रांस में कोरोना संकट नए दौर में, रिकॉर्ड 52,518 नये संक्रमित मिले

Tue Nov 3 , 2020
पेरिस । फ्रांस (France ) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 52,518 नये मामले दर्ज किए गए है, जो अब तक यहां एक दिन सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना से अब तक 14,66,433 लोग प्रभावित हुए हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved