नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स के डेब्यू का दौर चल रहा है. हर साल दो-चार स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. इस सबके बीच लोगों को बेसब्री से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बच्चों के डेब्यू का इंतजार है. अब आमिर की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने अपने डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया है.
फैन के सवालों में खुला राज
दरअसल, हाल ही में आइरा खान (Ira Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. जिसमें आइरा खान ने कुछ सवालों के जवाब दिए, जिसमें यह भी शामिल है कि वह फिल्मों में अभिनय करेंगी या नहीं. तो आपको बता दें कि आमिर खान की बेटी आइरा खान हमेशा सुर्खियों से बचती रही हैं. स्टारकिड अपने करियर की राह पर चल रही है और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की उसकी कोई योजना नहीं है.
बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें वायरल
आपको बता दें कि आइरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. जनवरी में इंस्टाग्राम पर आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ जर्मनी की यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं और खुलासा किया कि वह पिछले चार-पांच वर्षों में 20 किलो वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैंने हाल ही में वजन कम करने के अपने प्रयास को शुरू करने में मदद करने के लिए 15 दिनों का उपवास किया. मैंने 20 किलो वजन बढ़ाया है. और यह वास्तव में मेरा खुद के साथ खिलवाड़ है.’
भाई जुनैद का होगा डेब्यू
इस बीच, आमिर के बेटे और आइरा के सगे भाई जुनैद खान जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved