• img-fluid

    Aamir Khan की बेटी Ira Khan को बॉयफ्रेंड सीखा रहा बॉक्सिंग, शेयर किया वीडियो

  • April 14, 2021

    मुंबई। अभिनेत्ता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बिजी रहती हैं और इरा खान (Ira Khan) अपनी पर्सनल लाइफ (Actress Apnea Personal Life) से फैंस(Fans) को रूबरू कराती रहती हैं. इरा खान (Ira Khan) इनदिनों अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) संग रिलेशनशिप (Relationship) को लेकर चर्चा में हैं. उनके साथ क्यूट बॉन्डिंग (Cute bonding) की झल्कियां (Ira Khan) निसंदेह शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इरा खान (Ira Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बॉयफ्रेंड संग बॉक्सिंग (Boxed with boyfriend) करती नजर आ रही हैं.


    सभी जानते हैं कि इरा खान फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं और लॉकडाउन फेज से ही उनके कई सारे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें वे अपने फिटनेस ट्रेनर संग एक्सरसाइज करती नजर आई थीं. ऐसे ही एक वीडियो में आमिर खान भी नजर आए थे और उन्होंने फिटनेस ट्रेनर को ऑनलाइन सेशन के दौरान हैलो भी कहा था. अब इरा खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बायफ्रेंड नुपुर संग बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इरा, नुपुर के साथ दो-दो हाथ करती नजर आ रही हैं. इरा अटैक कर रही हैं और नुपुर डिफेंड कर रहे हैं. बाद में इरा, नुपुर को हग करती भी नजर आ रही हैं.
    वीडियो शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा- किक बॉक्सिंग सही तरह से मुझे नहीं आती. मेरे आर्म ये क्या कर रहे हैं? और इसकी टेक्निक्स भी मेरे मतलब की नहीं है. वैसे एक्ट्रेस ने भले ही ऐसा कह तो दिया मगर फिटनेस के मामले में वे काफी सजग हैं और रेगुलरली खुद को फिट रखने की जद्दोजहत में लगी रहती हैं.
    11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन इरा ने नुपुर शिखारे संग अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. इरा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आपके साथ और आपके लिए प्रॉमिस करना मेरे लिए गर्व की बात है. बता दें कि इरा खान, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. वे इनदिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था और इसे लेकर अवेयरनेस बढ़ाई थी.

    Share:

    एक बार फिर भारत के समर्थन में उतरी अमेरिका सरकार

    Wed Apr 14 , 2021
    नई दिल्ली। साल 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश (The conspiracy of the 2008 Mumbai attack) में शामिल पाकिस्तानी मूल (Pakistani origin) के तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत(India) लाए जाने की संभावना बढ़ गई है. अमेरिका (America) की एक अदालत में पाक मूल (Pakistani origin) के इस कनाडाई कारोबारी के प्रत्यर्पण को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved