मुंबई। कई दिग्गज हस्तियों की बायोपिक पर्दे पर उतारी जा चुकी है. कई मशहूर फिल्मी हस्तियों पर भी फिल्में बन चुकी हैं. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. दरअसल, फिल्मकार अनुराग बसु (Anurag Basu) जल्द ही दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) की बायोपिक दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार के किरदार के लिए अनुराग ने अपनी फिल्म में लीड एक्टर को भी फाइनल कर लिया है.
क्या किशोर कुमार बन पाएंगे आमिर खान?
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार की बायोपिक में सुपरस्टार आमिर खान को लीड एक्टर के तौर पर देखा जाने वाला है. यह पहली बार नहीं होगा जब आमिर खान किसी बायोपिक का हिस्सा बनेंगे जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए एक्टर ने अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी किए थे. अब उन्हें 70-80 के दशक के सिंगर-एक्टर किशोर कुमार के किरदार में देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा.
आमिर खान के पास हैं ये फिल्में
आमिर खान के वर्क प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. फिलहाल वह ‘सितारे जमीन पर’ टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा उन्हें ‘अंदाज अपना-अपना 2’ और ‘गजिनी 2’ में भी देखा जाने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved