• img-fluid

    Aamir Khan ने कोरोना काल में Kareena की प्रेग्नेंसी पर ली चुटकी, कही मजेदार बात

  • April 14, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) भी उन फिल्मों में शामिल है, जिनका लोगों को बीते साल से इंतजार है और कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई थी और इसकी रिलीज टल गई। अब फिल्म के इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने की उम्मीद है, लेकिन इसके पहले आमिर खान ने एक वीडियो के जरिए फिल्म पर बात की और करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर चुटकी भी ली।

    ‘जिंदगी पंख की तरह हो गई’ : सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो इंटरेक्शन में आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ नजर आ रहे थे। इसकी शुरुआत में आमिर कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि आपको याद है या नहीं। ‘फॉरेस्ट गंप’ एक पंख के साथ शुरू होती है, जो आकाश में तैरता हुआ आता है और फिर लोगों के कंधों होते हुए कार पर चला जाता है। हवा इसे इधर-उधर ले जाती है। इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन और मैं अक्सर मजाक में कहते हैं कि हमने भी इस फिल्म पर काम शुरू करके अपनी जिंदगी को एक पंख की तरह बना लिया है। हवा के झोंके हमें अलग-अलग दिशा में धकेल रहे हैं और हम एक तरह से इसके साथ बह रहे हैं।’

    ‘कोरोना और करीना से निपटना पड़ा’ : इसके आगे आमिर खान ने कुछ ऐसा कहा जिसकी उनके फैंस ने उम्मीद भी नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा, ‘हम यह पता लगा रहे थे कि आखिर हम पंख की तरह उड़ते हुए कहां लैंड होंगे? क्योंकि इस दौरान जहां पूरी दुनिया कोरोना से निपट रही थी, वहीं हम कोरोना के साथ-साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना से भी निपट रहे थे। वे प्रेग्नेंट हो गई थीं। एक और कॉम्प्लीकेशन।’

    आमिर को है ये उम्मीद : इसके आगे वह बोलते हैं, ‘हवा के एक और झोंके ने हमें फिर दूसरी दिशा में धकेल दिया। इसलिए हम देख रहे हैं कि कहां लैंड होते हैं। लेकिन अभी के लिए चीजें ठीक चल रही हैं और कंट्रोल में हैं। उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें फिल्म देखने को मिल जानी चाहिए।’

    आमिर हुए थे कोरोना पॉजिटिव : बीते दिनों खबर आइ थी कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम में बिजी आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद वह होम क्वारेंटीन हो गए थे और एक बार फिर इस फिल्म के काम पर ब्रेक लग गया। 19 दिन बीतने के बाद भी यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि आमिर रिकवर हो चुके हैं या नहीं।

    इस फिल्म का है रीमेक : फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) (1994) की ऑफिशयल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता टॉम हैंक्स थे। फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर दिया गया था। इसके साथ ही फिल्म ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

    Share:

    13 अप्रैल 2021: इंदौर के इन इलाकों मे है कोरोना के मरीज -

    Wed Apr 14 , 2021
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved