• img-fluid

    Aamir Khan ने ली Laal Singh Chaddha के फेलियर की जिम्मेदारी, छोड़ी एक्टिंग फीस

  • August 31, 2022


    नई दिल्ली: आमिर खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लाल सिंह चड्ढा बनकर आए. लेकिन क्या हुआ? सभी उम्मीदों को तोड़ते हुए आमिर खान की ये फिल्म बुरी तरह फेल हुई. आमिर खान और करीना कपूर की मूवी का ये हश्र होगा, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. खैर, जो डैमेज होना था वो तो हो गया. अब बात करते हैं फिल्म के नहीं चलने के कारण जो नुकसान हुआ है, उसका क्या होगा?

    आमिर खान का बड़ा फैसला
    बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में लाल सिंह चड्ढा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ना चलने की वजह से हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने के लिए आमिर खान आगे आए हैं. उन्होंने अपनी फीस छोड़ दी है. आमिर खान ने फैसला किया है कि वो लाल सिंह चड्ढा के लिए अपनी एक्टिंग फीस नहीं लेंगे. ऐसा कर वो प्रोड्यूसर्स को हुए नुकसान की भरपाई कर पाएंगे. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि अगर आमिर अपनी फीस लेते हैं तो वायकॉम 18 स्टूडियोज को करीबन 100 करोड़ का नुकसान होगा. ऐसे में आमिर आगे आए हैं और खुद उस नुकसान को झेलने का फैसला किया है. अब प्रोड्यूसर को नोमिनल मनी का ही नुकसान होगा.


    आमिर ने खुद नुकसान झेला, प्रोड्यूसर्स को दी राहत!
    आमिर खान ने फिल्म फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी ली है. वो नहीं चाहते इसका खामियाजा उनके अलावा कोई और भुगते. सूत्र ने बताया कि आमिर ने इस फिल्म को 4 साल दिए थे. मगर इस फिल्म से एक भी पैसा नहीं कमाया. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, मगर अटकलों का बाजार इसे लेकर काफी गरम है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हुई है. 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 20 दिन में 60 करोड़ का निराशाजनक कलेक्शन किया है. आलम ये है कि लाल सिंह चड्ढा को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डिजास्टर बताया जा रहा है.

    लाल सिंह चड्ढा की सुस्त कमाई
    लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. मूवी में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं. सभी कलाकारों का काम उम्दा था. फिल्म को क्रिटिक्स रिव्यू भी मिक्स्ड मिले थे. बावजूद इसके फिल्म चल नहीं पाई. हॉलिडे वीकेंड का भी फायदा नहीं उठा सकी. लाल सिंह चड्ढा को पहले हफ्ते के बाद से दर्शक मिलना कम होने लगे थे.

    अब फिल्म तो पिट गई, फाइनेंसियल लॉस भी हो गया… मगर अभी तक लाल सिंह चड्ढा के फेलियर पर आमिर खान का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले आई उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के फेलियर की जिम्मेदारी आमिर ने मीडिया में आकर ली थी. क्या आमिर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप की भी जिम्मेदारी लेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा.

    Share:

    मार्केट में तहलका मचानें आ रहा POCO का तगड़ा फोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

    Wed Aug 31 , 2022
    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी POCO के दो नए फोन POCO M5 और POCO M5s ग्लोबल मार्केट में रात 20:00 बजे (GMT+8) आधिकारिक रूप से जाने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केवल M5 को भारत में रिलीज किया जाएगा, न कि M5s को. POCO M5 का लैंडिंग पेज अब भारतीय रिटेलर साइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved