img-fluid

आमिर खान को खुशी कपूर में दिखी श्रीदेवी की झलक

January 07, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan)  के बेटे जुनैद खान वेब शो महाराजा से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। अब एक्टर खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ फिल्म लवयापा हो गया न से कमाल करने को तैयार हैं। फिल्म का गाना हाल में रिलीज हुआ था जो खास पसंद नहीं किया गया। लेकिन फिल्म एंटरटेनिंग होने वाली है। ये हम नहीं बल्कि आमिर खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा है। इस इंटरव्यू में आमिर ने खुशी कपूर की तुलना श्रीदेवी से तक कर डाली जिसे लेकर रेडिट यूजर्स नाराज हैं।



आमिर खान ने कहा ‘जब मैंने फिल्म में खुशी को देखा, तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। उनकी एनर्जी में वही झलक थी। मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।’ खुशी कपूर की तुलना लीजेंडरी श्रीदेवी से करना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘अरे मामू एनर्जी ही तो नहीं है’, अगले यूजर ने लिखा इतना झूठ मत बोलो, एक और यूजर ने लिखा ‘बच्चों के लिए क्या क्या करना पड़ता है।’

बता दें, लवयापा एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन लाल सिंह चड्डा, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बनाने वाले अद्वैत चंदन ने किया है। यह फिल्म फरवरी रिलीज हो रही है। खुशी और जुनैद की ये पहली फिल्म है जो थिएटर पर रिलीज हो रही है। इससे पहले एक्ट्रेस को 2023 में आई नेटफ्लिक्स की द आर्चीज में देखा गया था। जुनैद ने महाराजा नाम की सीरीज से पॉपुलैरिटी बटोरी।

Share:

MP: गुना जिले में दलित परिवार की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चलाया, उजाड़ी फसल, मुंह पर पेशाब करने का भी आरोप

Tue Jan 7 , 2025
गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दलित परिवार (Dalit family) के साथ दबंगई करने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चला दिया (Drove Tractor on the hut) और गेहूं की फसल भी नष्ट कर दी। उन्होंने मुंह पर पेशाब करने और करंट लगाकर जान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved