मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान वेब शो महाराजा से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। अब एक्टर खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ फिल्म लवयापा हो गया न से कमाल करने को तैयार हैं। फिल्म का गाना हाल में रिलीज हुआ था जो खास पसंद नहीं किया गया। लेकिन फिल्म एंटरटेनिंग होने वाली है। ये हम नहीं बल्कि आमिर खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा है। इस इंटरव्यू में आमिर ने खुशी कपूर की तुलना श्रीदेवी से तक कर डाली जिसे लेकर रेडिट यूजर्स नाराज हैं।
बता दें, लवयापा एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन लाल सिंह चड्डा, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बनाने वाले अद्वैत चंदन ने किया है। यह फिल्म फरवरी रिलीज हो रही है। खुशी और जुनैद की ये पहली फिल्म है जो थिएटर पर रिलीज हो रही है। इससे पहले एक्ट्रेस को 2023 में आई नेटफ्लिक्स की द आर्चीज में देखा गया था। जुनैद ने महाराजा नाम की सीरीज से पॉपुलैरिटी बटोरी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved