img-fluid

आतंकी हमले पर आमिर खान बोले- मैं दु:खी, मैंने अपना अपकमिंग प्रोग्राम्स कैंसिल किया

  • April 25, 2025

    मुंबई। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी (Pahalgam Terrorist) हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अपने अपकमिंग प्रोग्राम्स कैंसिल (Cancel) कर दिए। सिंगर्स ने कॉन्सर्ट करने से मना कर दिया। वहीं आमिर खान ने अपनी 1994 की कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग छोड़ दी।

    आमिर खान ने जताया दुख
    सुभाष के झा ने जब आमिर से पूछा कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड क्यों नहीं की? तब आमिर ने कहा, “मैं कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से जुड़ी रिपोर्ट्स पढ़ रहा था। मैं बेगुनाहों की बेवजह हत्या से बुरी तरह प्रभावित हुआ हूं। मैं (स्क्रीनिंग में) जाने की स्थिति में नहीं था। मैं इस हफ्ते के अंत तक फिलम देख लूंगा।”



    ‘अंदाज अपना अपना’ के बारे में की बात
    आमिर खान ने ‘अंदाज अपना अपना’ के बारे में भी बात की। एक्टर ने कहा, “राज संतोषी और मेरे अलावा इस फिल्म की कहानी पर किसी को विश्वास नहीं था। हमें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी इसलिए, जब ये हिट नहीं हुई तो हमें बहुत दुख हुआ। फिर ये देखते-देखते कल्ट बन गई। राज और मुझे दोनों को सांस में सांस आई।”

    स्टार कास्ट
    ‘अंदाज अपना अपना’ को शुरू में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, बाद में यह एक कल्ट क्लासिक कॉमेडी बन गई। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल, शक्ति कपूर, शहजाद खान और विजू खोटे जैसे कलाकार हैं।

    Share:

    Sikkim: उत्तरी सिक्किम में मूसलाधार बारिश, भारी भूस्खलन से रास्ते जाम, 1000 से ज्यादा पर्यटक फंसे

    Fri Apr 25 , 2025
    गंगटोक. उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में लाचेन-चुंगथांग रोड (Lachen–Chungthang Road) पर मुन्शीथांग और लाचुंग-चुंगथांग रोड पर लेमा/बॉब के पास भारी (heavy) भूस्खलन (landslides) हुआ है. क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश (Torrential rain) हो रही है, जिससे रास्ते बेहद खतरनाक हो गए हैं और खासकर रात में यात्रा करना असंभव हो गया है. हालांकि चुंगथांग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved