img-fluid

फिल्म के एक सीन की वजह से आधी रात को-एक्टर के घर पहुंच गए थे आमिर खान

  • April 20, 2025

    मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर कई दिलचस्प कहानियां हैं. वह जिस भी प्रोजेक्ट में शामिल होते हैं, उसमें उनका डेडिकेशन साफ झलकता है. हाल ही में एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) ने बताया कि कैसे आमिर खान सेट पर कभी कोई काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं और हर चीज को बेहतर तरीके से काम करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.

    फिल्मीमंत्रा मीडिया के साथ बातचीत में मुश्ताक ने ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म में आमिर के साथ काम करने का अनुभव बताया. उन्होंने कहा, ‘वह एक शानदार एक्टर हैं, उन्हें परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. जब हमने हम हैं राही प्यार के की शूटिंग कर रहे थे तो उनका एकमात्र उद्देश्य अच्छा टेक लेना था. उन्होंने सेट पर कई लोगों की मदद की, जैसे जूही और मेरी. सभी को बताया कि वे क्या कर सकते हैं? जब हम पैकअप करते थे, तो वह सभी से 2 मिनट और रुकने के लिए कहते थे.’


    एक लाइन को लेकर फंस गया था पेंच
    मुश्ताक खान ने आमिर खान के साथ 1995 में आई फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में भी साथ काम किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म में आमिर के वकील का किरदार निभाया था. एक लाइन थी, जिससे आमिर सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा कि यह लाइन समझ नहीं आ रही है. मैंने उनसे पूछा कि क्या करना है? तो लगभग आधे घंटे के लिए शूटिंग रोक दी गई. सभी से चर्चा हुई और आखिरकार सीन शूट किया गया, क्योंकि वह उस दिन की शूटिंग खत्म करना चाहते थे.’

    Share:

    IPL 2025 : लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाई राजस्थान रॉयल्स, 2 रन से हारी

    Sun Apr 20 , 2025
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals (RR)) और लखनऊ सुपरजायंट्स Lucknow Super Giants (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 2 रन से मैच जीत लिया. आखिरी ओवर (last over) में राजस्थान (Rajasthan) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved