डेस्क। आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर अपनी हर फिल्म को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वह अपनी हर फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी कई तरह के क्रिएटिव आइडिया लेकर आते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर भी आईपीएल के फिनाले में रिलीज किया गया। अपनी फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए वह अलग-अलग तरह की स्ट्रैटेजी अपना रहे हैं और फिल्म की रिलीज से पहले इन सबपर काम करते नजर आएंगे।
अपनी फिल्म से दर्शकों को जोड़े रखने के लिए आमिर खान ने मास्टर प्लान सोच रखा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्म के लिए एक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर फैंस को छोटी-छोटी वीडियो के जरिए अपडेट दिया जाएगा, जिन्हें मिनी ट्रेलर की तरह दिखाया जाएगा। ऐसा करके फैंस का ध्यान फिल्म की ओर बना रहेगा। इतना ही नहीं फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा, लेकिन उसे फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही लाया जाएगा।
लाल सिंह चड्ढा के गानों का अभी सिर्फ ऑडियो ही जारी होगा। गाने के वीडियो फिल्म में ही दिखने को मिलेंगे। ऐसे में जल्द ही फिल्म के और भी गानों के ऑडियो रिलीज होने वाले हैं। यह सब करने का प्लान बस इतना है कि फैंस को फिल्म से जुड़ी कुछ न कुछ अपडेट मिलती रहे और फिल्म के रिलीज होने तक दर्शकों के साथ कनेक्शन न टूटे।
बता दें कि आमिर खान बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार वह ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आई थी और फ्लॉप साबित हुई थी। अब आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved