मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) जो काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, उन्होंने अब फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) बना दिया है। आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखा है ‘आमिर खान टॉकीज।’ इसके जरिए से एक्टर अपने फैंस से बातचीत करेंगे, जिससे लोगों को एक्टर और इंडस्ट्री से जुड़ी कई नई चीजें जानने को मिल सकती हैं।
क्या दिखेगा इस चैनल में
आमिर का बॉलीवुड में 30 साल लंबा करियर है, जिसमें उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, हाल के सालों में एक्टर कम फिल्में बना रहे हैं। एक्टिंग के अलावा, आमिर खान प्रोडक्शन नाम से प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। अब यूट्यूब चैनल के जरिए फिल्ममेकिंग से भी फैंस को रूबरू करवाया जाएगा। इसमें फैंस पर्दे के पीछे के पलों से लेकर इन-डेप्थ बातचीत सुन सकेंगे।
काफी समय से प्लान कर रहे थे आमिर
आमिर खान टॉकीज के वेल्कम वीडियो में एक्टर आमिर ने बताया कि कैसे उन्होंने लंबे समय से अपनी फिल्मों और फिल्म मेकिंग पर चर्चा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने की कल्पना की। यूट्यूब चैनल सिनेमा के पीछे के मैजिक को दिखाएगा और हर सीन के डीपर मैसेज को बताएगा। इसके अलावा, डायरेक्टर्स विजन, स्टोरीटेलिंग तकनीक और क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में भी लोगों को पता चल सकेगा।
आमिर की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। आमिर ने तबसे कोई फिल्म नहीं की है और ना ही कोई नई फिल्म की अब तक अनाउंसमेंट की है। हालांकि उनके प्रोडक्शन हाउस से एक फिल्म बन रही है लाहौर 1947 और इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved