डेस्क। आमिर खान और किरण राव ने शनिवार को अपने अलग होने का एलान किया। आमिर और किरण ने बताया था कि दोनों 15 सालों की शादी के बाद अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं। दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहेंगे, लेकिन बेटे आजाद की परवरिश साथ करेंगे। तलाक के चौबीस घंटे के भीतर आमिर खान और किरण राव एक साथ सामने आए। दरअसल, दोनों एक साथ मिल कर फेसबुक लाइव हुए।
पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दोनें शामिल हुए और दोनों ने महाराष्ट्र के किसानों को सोयाबीन की खेती के नुस्खे बताए। अपने ज्वायंट स्टेटमेंट में दोनों ने घोषणा की है कि तलाक के बाद भी वे फिल्में, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में साथ काम करते रहेंगे। इसे लेकर आमिर खान और किरण राव ने फेसबुक लाइव की शुरुआत की। इसके बाद सत्यमेव जयते शो से ख्याति बटोर चुके निर्देशक सत्यजीत भटकल ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। उनके अलावा विषय के जानकारी कुछ प्रबुद्ध लोगों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में डीएल मोहिते, डॉ आरएस जाधव, सविता तोडकर शामिल हुए।
अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक किरण राव ने शादी के 15 साल बाद शनिवार को तलाक लेने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वे नया अध्याय शुरू करने को तैयार हैं। दोनों ने कहा कि वे बतौर माता-पिता बच्चे की परवरिश मिलकर करेंगे। दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि फिल्मों, अपने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पानी फाउंडेशन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
आमिर खान (56) और किरण राव (47) की पहली मुलाकात 2001 में अभिनेता की फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी और उन्होंने दिसंबर 2005 में शादी कर ली। दिसंबर 2011 में उनके परिवार में आजाद राव खान का जन्म हुआ। बयान में कहा गया, ‘‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी-खुशी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। हम अपने जीवन में अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह माता-पिता और परिवार के रूप में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे।’
बयान में कहा गया, ‘‘हमने कुछ समय पहले अलगाव की प्रक्रिया शुरू की थी और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करते हैं।’’ खान और राव ने कहा कि वे अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता बने रहेंगे, जिसका वे एक साथ पालन-पोषण करेंगे।
बयान में कहा गया, ‘‘हमारे रिश्ते के इस सफर में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद और उनके बिना हम इस पर आगे नहीं बढ़ पाते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहिए और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में देखेंगे।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved