img-fluid

आमिर खान को मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में मिला सम्मान

  • April 19, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir khan) को चीन के मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। दरअसल, आमिर खान चीन (China) में बहुत पॉपुलर हैं। उनकी कई फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। दो फिल्मों ने तो चीनी बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। ऐसे में उन्हें और उनके अभिनय को सराहा गया है।

    इन फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर किया था कमाल
    आमिर खान की एक या दो नहीं, चार फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था। ‘3 इडियट्स’ (2009), ‘पीके’ (2014), ‘दंगल’ (2016) और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (2017) को वहां खूब पसंद किया गया था। ‘3 इडियट्स’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस से 11 करोड़ रुपये और ‘पीके’ ने 123 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।


    थोड़े सारे रिकॉर्ड्स
    आमिर खान की दंगल ने सिर्फ चीनी बॉक्स ऑफिस से 1,305 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 757.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    आमिर की आने वाली फिल्में
    आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी भी हैं। ये फिल्म जून में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आमिर के पास एक और बड़ी फिल्म है, ‘लाहौर 1947’।

    Share:

    गवर्नर ने मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त मालदा और NCW का किया दौरा, चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी

    Sat Apr 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में भड़की हिंसा (violence) के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चौतरफा घिरती नज़र आ रही हैं. क्योंकि वक्फ कानून (waqf law) पर मुर्शिदाबाद में ऐसी हिंसा हुई कि 500 लोगों का पलायन हो गया. बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच इसी पर टक्कर चल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved