img-fluid

प्यार के मामले में भी Aamir Khan तीन बार धोखा खा चुके..

March 15, 2021

बॉलीवुड के आसमान में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग सिर्फ एक ही शख्स को मिला है और वो और कोई नहीं बल्कि हैं आमिर खान (Aamir Khan) । गत दिवस आमिर खान ने अपना (Aamir Khan) 56वां जन्मदिन मनाया है। इस बार बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का चीनी प्रशंसकों ने भी भारतीय दूतावास में  56वां जन्मदिन मनाया और ‘थ्री इडियट’ और ‘दंगल’ जैसी उनकी लोकप्रिय फिल्मों पर चर्चा की। एक तरफ आमिर अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। तो दूसरी तरफ उनकी एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।


बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म के कैरेक्टर में डूब जाने के लिए हर तरफ से तारीफ बटोरते हैं।

 आमिर की हर नई फिल्म के साथ उनके मेकओवर के चर्चे होते हैं। आमिर की फिल्में बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की प्रेम कहानी नहीं, बल्कि प्रेम कहानियों का ज़िक्र भी हर बार होता है।

विदित हो कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) शुरूआती समय में अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता को दिल दे चुके थे। बचपन में रीना और आमिर एक दूसरे के पड़ोसी थे। पहले दोनों की दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो गई। हालांकि आमिर खान (Aamir Khan) का कहना है कि उन्‍ळें प्यार तो कई बार हुआ है, लेकिन ज्यादातर या तो वो वन साइड रहा या फिर किसी लड़की ने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया, लेकिन मैं कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया, यही वजह है कि मैं काफी शांत स्वभाव का था।



एक्टर खुद को प्यार के मामले में अनलकी बताते हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वे तीन बार रिजेक्ट हो चुके हैं। उस बारे में उन्होंने कहा है- तीन बार तो मुझे मना ही कर दिया गया। तीसरी बार के बाद मुझे ही लगने लगा कि ये सही तरीका नहीं है। फिर 16 की उम्र में एक लड़की मिली जो मुझे भी पसंद करती थी। मालूम हो कि आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी की है. एक्टर की पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई थी। वो शादी 16 साल तक चली, लेकिन फिर तलाक हो गया।

बाद में आमिर खान (Aamir Khan) की जिंदगी में किरण राव (Kiran Rao)ने दस्तक दी और एक्टर ने 2005 में दोबारा शादी कर ली। अब आमिर, किरण संग काफी खुश हैं और उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है, जबकि आमिर के कुल तीन बच्चे हैं- जुनैद, इरा और आजाद। पहले दो तो रीना दत्ता की तरफ से हैं, तो वहीं आजाद किरण राव संग शादी के बाद जन्मे।

देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुके आमिर खान के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। आमिर जल्द ही करीना कपूर के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नजर आएंगे।

Share:

West Bengal: टिकट नहीं मिलने पर BJP नेताओं में तकरार, सोवन चट्टोपाध्याय ने छोड़ी पार्टी

Mon Mar 15 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में पुराने नेताओं और पार्टी का हाल ही में दामन थामने वाले लोगों के बीच तकरार रविवार को खुलकर सामने आ गई । राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में टिकट नहीं मिलने पर कई लोगों ने भगवा पार्टी के प्रति नाराजगी जताई और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved