डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने आत्मनिरीक्षण मूड के बारे में बात की, जो वह कुछ वर्षों से करते आ रहे हैं। आमिर खान ने कहा कि हर किसी की तरह उन्होंने भी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खोया है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ हासिल भी किया। पिछले साल ही आमिर अपनी पत्नी किरण राव से अलग हो गए थे। वहीं, उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दो वर्षों के दौरान उनके करियर में एक समय आया, जब उन्होंने फिल्मों को छोड़ने के बारे में सोचा, क्योंकि यह उनके निजी जीवन को प्रभावित कर रहा था।
आमिर खान ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि उन्हें ये एहसास हुआ कि वह अपनी सारी ऊर्जा को अपने काम ही लगा रहे थे और अपने परिवार, खासकर अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मैं एक अभिनेता बना, तो मैंने अपने परिवार को हल्के में लिया और सोचा कि वह तो मेरे साथ है ही और मैं दर्शकों का दिल जीतने के लिए एक यात्रा पर निकल गया। उन्होंने कहा कि जब आप अपने करियर की शुरुआत करते हैं, तो आपको बहुत काम करना होता, लेकिन मैं 30-35 साल से इसी तरह से काम कर रहा था, जिस वजह से अपने परिवार को समय नहीं दे पाया।
उन्होंने कहा कि मैं स्वार्थी था और बस अपने बारे में ही सोच रहा था। मैं अपने बच्चों के साथ तो था, लेकिन उस तरह से नहीं जैसा मुझे होना चाहिए था। इस बात का एहसास मुझे अब 56-57 की उम्र में हुआ है। लेकिन अच्छा है क्योंकि अगर मुझे 86 साल की उम्र में इसका एहसास होता, तो मैं कुछ नहीं कर पाता। फिलहाल मैं इसे सुधार सकता हूं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि मुझे पता ही नहीं है कि मेरे बच्चों को क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मुझे इस बात का एहसास हुआ तो मुझे बहुत गुस्सा आया और वह सिनेमा पर ही निकला।
खान ने कहा कि मुझे लगा कि सिनेमा ही मुझे मेरे परिवार से दूर ले गया। मैंने अपने परिवार से कहा कि अब मैं एक्टिंग न करके फिल्मों का निर्माण करूंगा और आपके साथ रहूंगा। मेरा परिवार इस बात को जानकार हैरान था। मैंने शुरू में सिनेमा को अलविदा कहने के अपने विचार के बारे में नहीं बोलने का फैसला किया क्योंकि मेरा मानना था कि कुछ लोग इसे मेरी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन का तरीका समझेंगे। खान ने कहा कि मेरे बच्चों और किरण जी ने मुझे समझाया कि मैं गलत काम कर रहा हूं। किरण काफी भावुक हो गईं और कहा कि फिल्में मेरे अंदर रहती हैं। इसलिए, पिछले दो सालों में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ, मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं वापस भी आ गया।
आमिर खान ने कहा कि पिछले दो सालों में मुझे सोचने का काफी समय मिला, मैंने बहुत आत्मनिरीक्षण किया। 18 साल की उम्र से ही मैंने अपने चाचा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। वहीं, अब मैंने शराब पीना भी छोड़ दिया है। अभिनेता ने बताया कि वह अपने बच्चों के सपनों, आशाओं, चिंता और भय को नहीं जानते थे, लेकिन आशुतोष गोवारिकर और राजू हिरानी जैसे फिल्म निर्माताओं के बारे में वही बातें जानते थे। इसी से उन्हें पता चला कि उन्होंने अपने परिवार को ठीक से समय नहीं दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved