img-fluid

फिल्‍म ‘सरफरोश 2’ में फिर ACP अजय सिंह राठौड़ के रोल में दिखेंगे आमिर खान, 25 साल बाद आएगी पर्दे पर

May 11, 2024

मुंबई (Mumbai) । आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा से ही अपनी शानदार फिल्मों (fantastic movies) के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अब के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में (superhit movies) दी हैं और लगभग पर्दे पर हर तरह के किरदार को जिया है, लेकिन आज भी दर्शक आमिर के ACP अजय सिंह राठौड़ के किरदार को भूल नहीं पाए हैं। हम बात कर रहे हैं 2 दशक पहले आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ (Film ‘Sarfarosh’) की। इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था। देशभक्ति से लबरेज आमिर की ‘सरफरोश’ के दूसरे पार्ट का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है। ऐसे में अब आमिर के फैंस के ये इंतजार खत्म होने वाला है। निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान के निर्देशन में बनी ‘सरफरोश’ का दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है।


‘सरफरोश 2’ को लेकर बोले आमिर खान
निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान के निर्देशन में बनने वाली सरफरोश ने हाल ही में रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं। सरफरोश के सिल्वर जुबली के अवसर पर मुंबई के जुहू पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमिर खान, मुकेश ऋषि, सोनाली बेंद्रे और फिल्म के डायरेक्टर मौजूद रहे। इस दौरान आमिर ने सरफरोश 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आमिर से जब सरफरोश के दूसरे पार्ट को लेकर बात की गई तब उन्होंने कहा, ‘आपने हम सबके दिल की बात छीन ली। मैं तो कई सालों से जॉन के पीछे पड़ा हूं कि ‘सरफरोश 2’ बनाओ। जबकि हमने फिल्म के आखिरी सीन में थोड़ा सा फीलिंग भी दी थी कि ‘सरफरोश 2′ आने वाली है।’ बस आमिर के इस बात को कहने की देरी थी कि वहां पर मौजूद सभी खुशी से उछल पड़े। आमिर की इस बात से साफ हो गया है कि अब दर्शकों की मुलाकात जल्द ही ACP अजय सिंह राठौड़ होने वाली है।

इस फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘सितारे जमीन’ पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। फिलहाल ‘सितारे जमीन’ की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।

Share:

देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि, विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ा

Sat May 11 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Country’s industrial production) मार्च में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) और पावर सेक्टर (Power sectors ) के बढ़िया प्रदर्शन (Good performance ) की मदद से करीब 5 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2024 में भारत का इंडियन इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Indian […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved