नई दिल्ली । आमिर खान (Aamir Khan)और किरण राव तलाक(Kiran Rao divorce) के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। पब्लिक इवेंट में उनके बीच की बॉन्डिंग (bonding)दिखाई पड़ती है। दोनों अक्सर साथ में नजर (often seen together)आते हैं। हाल ही में जब आमिर और रीना दत्ता की बेटी आइरा की शादी हुई तब भी किरण मौजूद रहीं। उनका एक बेटा आजाद है जिसकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं। एक्टर हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे और बताया जब उनका तलाक हो गया था तब उन्होंने किरण से पूछा था कि एक पति के रूप में उनमें क्या कमी थी। इसके बाद किरण ने उन्हें पूरी लिस्ट गिनवाई।
किरण से मांगा फीडबैक
आमिर ने एबीपी कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उन्होंने किरण से फीडबैक मांगा कि उनमें क्या कमी है जिससे वह भविष्य में अच्छा कर सकें। एक्टर ने कहा, ‘एक मजेदार चीज है। हम लोग का तलाक अभी हुआ है आप लोगों को पता ही होगा। एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था, मैंने बोला किरण, क्या लगता है एक हसबैंड के रूप में मुझमें क्या कमी थी? आगे मैं क्या सुधार कर सकता हूं?’
किरण ने कही ये बातें
आमिर ने आगे कहा, ‘उसने कहा हां लिखो। बकायदा मुझे प्वॉइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं, आप किसी को बात नहीं करने देते, अपने ही प्वॉइंट पे घुसे रहते हैं। कुछ 15-20 प्वॉइंट्स में लिखे हुए हैं।’
पाइपलाइन में ये फिल्में
किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। एक्टर की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है। इसके अलावा राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ को आमिर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved