img-fluid

फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल आमिर खान

August 19, 2024

मुंबई। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन दर्शकों से जुड़े रहने के लिए उन्होंने एक नया तरीका खोज निकाला है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसकी पहली मेहमान बनकर पहुंची थीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही खुद को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर भी चुटकी ली। अब आमिर खान रिया चक्रवर्ती (Aamir Khan Rhea Chakraborty) के शो के दूसरे गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने हाल ही में लॉन्च हुए शो ‘चैप्टर 2’ का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें आमिर खान अभिनेत्री से कई ऐसी बातें कहते दिखे, जो शायद ही उन्होंने इससे पहले कही होंगी।

आमिर को हैंडसम लगते हैं ऋतिक, शाहरुख और सलमान
रिया चक्रवर्ती आमिर खान से पूछती हैं कि क्या वह कभी शीशा देखते हैं और आपको हैरानी होती है कि ‘मैं कितना गुड लुकिंग हूं। मैं स्टार हूं या फिर मैं आमिर खान हूं’। ये सुनकर पहले तो आमिर हंस पड़े, फिर जवाब में कहते हैं कि वह खुद को इतना सुंदर नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि ‘सच कहूं तो मुझे ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं।’



रिया ने आमिर खान को बताया हैंडसम
रिया कहती हैं, ‘नहीं, आप हैंडसम हैं। मेरी इस बात से सभी सहमत होंगे।’ फिर आमिर कहते हैं- ‘मैं कहां अच्छा दिखता हूं, लोग मजाक उड़ाते हैं मेरे कपड़ों का, ट्रोल करते हैं मुझे।’ रिया ने फिर आमिर की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘मैंने ये नहीं कहा कि आपका फैशन सेंस अच्छा है, मैं आपके लुक्स को अच्छा कह रही थी।’ इसके बाद आमिर खान रिया की तारीफ करते नजर आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने बहुत हिम्मत से काम लिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं मैजिक पर विश्वास रखता हूं।’

मैं फिल्मों से हटना चाहता हूंः आमिर खान
आमिर और रिया इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते दिखे और एक मोमेंट ऐसा भी आया जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट इमोशनल हो गए। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह ‘फिल्मों से हटना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा- ‘मुझे फिल्मों से हटना है।’ इस पर रिया ने कहा- ‘झूठ। लाय डिटेक्टर टेस्ट कराओ।’ तो आमिर ने कहा – ‘नहीं मैं सच बोल रहा हूं। मुझे थैरेपी से लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है।’ ये कहते हुए आमिर कुछ इमोशनल हो जाते हैं। अभिनेता को यूं परेशान देखकर उनके फैंस भी परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या वजह है, जिसके चलते वह इतने परशान हैं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Share:

कर्नाटक : सीएम सिद्धारमैया मुडा मामले में राज्यपाल के आदेश के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

Mon Aug 19 , 2024
बंगलूरू । मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने कर्नाटक (Karnataka) हाईकोर्ट (High Court) का रुख किया है। उन्होंने राज्यपाल (Governor) थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) के उस आदेश को चुनौती है, जिसमें कथित मुडा घोटाले (Muda case) में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बीते दिनों मूडा (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved