• img-fluid

    आमिर खान ने फिल्मों में काम करने की नीति बदलने का किया फैसला, जानें क्या होंगे बदलाव

  • August 28, 2022

    नई दिल्ली: एक्टर आमिर खान (actor aamir khan) ने अपनी फिल्मों (movies) में काम करने की नीति बदलने का फैसला किया है. बता दे की, पहले वह फिल्में प्रोड्यूस (films produced) करते थे. यदि प्रोड्यूसर कोई और होता, तो अपनी फीस में थोड़ी रियायत देकर उससे प्रॉफिट शेयर करते थे. लेकिन पब्लिक के लगातार बायकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) की रणनीति के चलते आमिर ने काम करने के अंदाज में बदलाव का फैसला किया है. खबर है कि आमिर खान फिलहाल माहौल बदलने का इंतजार (waiting for the change) कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने निकट भविष्य में ऐसी फिल्में करने का फैसला लिया है, जिनमें वह प्रोड्यूस (produce) से सीधे-सीधे अपनी फीस लेंगे.

    आमिर ने फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन से दूर रहने का निर्णय किया है. लाल सिंह चड्ढा आमिर ने ही प्रोड्यूस की थी, जिसमें उनको अच्छा खासा नुकसान हुआ. फिल्म अपनी लगत तक नहीं निकाल पाई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिजेक्ट होने के बाद आमिर खान कहीं नजर नहीं आए हैं. यह भी चर्चा है कि वह डिप्रेशन में चले गए हैं. लाल सिंह चड्ढा से पहले यशराज फिल्म्स के लिए उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान प्रॉफिट शेयररिंग की शर्त पर की थी. मगर प्रोड्यूसर को उस फिल्म के फ्लॉप होने से घाटा हुआ और आमिर को जिस प्रॉफिट शेयर की उम्मीद थी, वह उनके खाते में नहीं आया.


    आमिर की कंपनी लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले एक स्पेनिश फिल्म चैंपियंस के रीमेक पर काम कर रही थी. मगर बायकॉट बॉलीवुड देखते हुए आमिर ने वह काम रुकवा दिया था. अभी तक खबर नहीं है कि उस फिल्म का आगे क्या होने जा रहा है. क्या आमिर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे या बॉलीवुड विरोधी माहौल देखते हुए उसे बंद कर देंगे. इंडस्ट्री में चर्चा यही है कि आमिर अब यह फिल्म तभी बनाएंगे जब सिचुएशन उनके फेवर में होंगी. दर्शक उनकी फिल्में पसंद करने लगेंगे.

    आमिर फिल्म लगान से प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरे थे. लगान सुपरहिट थी. फिर उन्होंने तारे जमीन पर प्रोड्यूस की. बच्चों के मनोविज्ञान पर आधारित यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने जाने तू या जाने ना से अपने भांजे ईमरान खान को लांच किया था. यह भी एक हिट फिल्म थी. पीपली लाइव, धोबी घाट, देल्ही बेली, तलाश, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और अंत में लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्में उन्होंने प्रोड्यूस की. जिसमें से धोबी घाट और लाल सिंह चड्ढा को छोड़कर सारी फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला. मगर अब उनके प्रोडक्शन की गाड़ी लाल सिंह चड्ढा पर आकर रुक गई है.

    बताया जा रहा है की, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और लाल सिंह चड्ढा पिटने के बाद इंडस्ट्री में आमिर की स्टार वेल्यू पर फर्क पड़ा है. टी-सीरीज कंपनी उन्हें लेकर मुगल नाम की जिस फिल्म को प्लान कर रही थी, उसे अब डिब्बे में बंद कर दिया गया है. यह फिल्म कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक है, जिसमें आमिर काम करने वाले थे.

    Share:

    मध्यप्रदेश बना उदाहरण के लिए, मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

    Sun Aug 28 , 2022
    भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज अपने रेडिया कार्यक्रम मन की बात (Radio Program Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात (Mann Ki Baat) के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मध्‍य प्रदेश के तीन ऐसे उदाहरण बताए ज‍िन्‍होंने देश में अनोखा काम क‍िया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved